विक्रम चौधरी पर दो स्कोर्पियो और एक ब्रेजा कार गायब कर गबन करने का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कारवाई नही।

धनबाद/बरवाअड्ड़ा : राजगंज थाना अन्तर्गत लुसाडिह गांव के विक्रम कुमार चौधरी पिता मनोज प्रसाद चौधरी पर गोबिन्दपुर थाना में सुरज प्रकाश और डालू राम महतो ग्राम कुबरीटांड गोबिन्दपुर निवासी ने थाना कांड संख्या 299/24 में एकाकरनामा‌ करके नया स्कोर्पियो टाप मॉडल नं JH10CX0885 और ब्रेजा कार नं JH10CX2103 को दिया जिसका मासिक किस्त और महिना पैसे पर विक्रम कुमार चौधरी को गाडियां दिया कुछ महिने किस्त जमा करने के बाद गाडियां गायब कर दिया अब न तो किस्त जमा करता न ही महिना का तय पैसे देते मांगने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी देता और अंदेशा जाहिर होता है गाड़ियों का गबन कर लिया है अथवा बेच दिया है। बरवाअड्ड़ा थाना कांड संख्या 229/24 में ग्राम जयनगर निवासी राकेश भंडारी ने भी स्कोर्पियो टाप मॉडल नं JH10CX3089 को भी विक्रम कुमार चौधरी ने एग्रीमेंट पर लेकर गायब कर गबन कर लिया है।

पीड़ित का आरोप भी है कि जब विक्रम कुमार चौधरी के घर जाते हैं तब उसके घर के लोग जुड़े मुकदमे में फसाने की धमकी भी देता है। अभी भी आरोपी प्रशासन के गिरफ्त से बाहर, पीड़ित थाने के चक्कर लगाते हुए थक गये मजबूरन धनबाद सांसद ढुलू महतो के पास फरियाद लेकर गये। पंडितों ने आरोपी को गिरफ्तार और सभी गाड़ियों को खोजने कि मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *