संवादाता : पुनीत तुरी
धनबाद : आज दिनांक 3 /11/ 2024 दिन रविवार को बैंक मोड़ धनबाद में जिला इकाई की एक बैठक जिला अध्यक्ष उमेश कुमार तुरी जी की अध्यक्षता में हुई! जिसमें वर्तमान मुख्य रूप से प्रस्थिति एवं समिती विस्तार पर चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मधुसूदन तुरी जी एवं विशिष्ट अतिथि तुलसी तुरी जी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन धनबाद जिला महासचिव पुनीत तुरी जी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उमेश कुमार तुरी जी ने मुफ़्त शिक्षा केंद्र खोलने पर जोर देते हुए कहा कि झारखंड के कोने- कोने में समाज को जागरूक करने के लिए मुफ़्त शिक्षा केंद्र स्थापित हो। केंद्र के संस्थापक उमेश जी हैं।
समाज के बच्चों को शिक्षा का लाभ देने के प्रति सजग हैं,साथ ही साथ अपने समाज को विकसित करने के लिए हर एक प्रखंडों में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर बैठक कर प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय समिति गठन करना होगा, जिससे तुरी समाज में जागरूकता बढ़ेगी। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जी ने अपने बातों में कहा कि समाज को की उत्थान के लिए हम तन, मन, धन से समाज के प्रति हमेशा तत्पर रहूंगा। और समाज को आगे बढ़ने का काम करूंगा मुफ़्त शिक्षा केंद्र के स्थापना को लेकर जिला समिति कि सरहना किया साथ ही कहा कि हम सभी आपके साथ हैं। आप बहुत नेक काम कर रहे हैं जहां भी जैसे भी मेरी जरूरत पड़ेगी हम मदद करने पीछे नहीं हटूंगा आप समाज को विकसित करने का काम कर रहे हैं, विशेष अतिथि तुलसी तुरी जी ने भी जोर देकर कहा मैं फिलहाल नौकरी में हूं। लेकिन सामाजिक कार्य करने मेंज्ञ कभी पीछे नहीं रहा हूं जब भी जहां भी लोग मुझे याद किए हैं मैं समाज हित के लिए काम किया हूं समाज के प्रति मैं 25 सालों से समाज सेवा कर रहा हूं अपनी बातों में उन्होंने कहा की हर एक महीना में जिला में प्रखंड में बैठक होनी चाहिए तभी समाज जागरूक होगा मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूं, धनबाद जिला महासचिव पुनीत जी ने कहा की अनुशासन और सिस्टम दोनों को समझना होगा और दोनों के नियमानुसार काम करना होगा समाज में कौन क्या है वह मायने नहीं रखता है समाज को आप क्या दे रहे हैं वह मायने रखता है इसलिए।
समाज के प्रति ऐसा काम कीजिए कि कल के समय में आप रहे या ना रहे समाज आपको याद करें आपके कुशल कार्यों से समाज को संगठित रखना शिक्षित करना हम सब की जिम्मेवारी उठानी होगी, धनबाद को सड़क श्री शंकर तुरी ने अपना भाषण में कहा कि अब हम सब को आगे आकर समाज को जगाने एवं शिक्षित करने का काम करेंगे और साथ ही साथ उन्होंने जो भी बिखरा समाज है वह एक मंच में आने की अपील की है तभी हम विशाल एवं विकसित समाज को पहचान देने में हम सब कामयाब होंगे,वहीं विनोद जी युवा सामाजिक कर्ता ने भी बात की मैं समाज को बढ़ाने के लिए मैं हमेशा से तत्पर रहूंगा और समाज को विकसित करने का काम मैं भी करूंगा। मैं शारीरिक और आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए हमेशा जिला कमेटी के साथ हूं, प्रदेश सचिव धनेश्वर जी ने भी अपनी बातों में कहा कि जल्द से जल्द जो प्रखंड में चुनाव नहीं हुआ है वह जल्द से जल्द पूरा कर लोगों से जनसंपर्क कर समाज को विकसित करने का काम करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बंटी तुरी दीपक तुरी, विनोद तुरी, सुखदेव तुरी, पिंटू तुरी, शंकर तुरी, उमेश तुरी ,विनोद तुरी,ज्ञमधुसूदन तुरी, सुरेंद्र तुरी , अशोक तुरी, रामबली तुरी इत्यादि शामिल हुए।
Read More…..