हीरापुर (धनबाद) : आज दिनांक 01 मार्च 2025 को लिंडसे क्लब हीरापुर धनबाद से, “शिल्पे अनन्या” त्रैमासिक बंगला पत्रिका द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम चतुर्थ लघु पत्रिका मेला सह सम्मेलन में आज दूसरे दिन प्रात: प्रभात फेरी चतुर्थ लघु पत्रिका मेला सफल हो, इस लघु पत्रिका मेला में अधिक से अधिक जन साधारण लाभ लें, एक किताब जितना वफादार कोई दोस्त नहीं, तुम किताबों के सामने झुक जाओ – यह तुम्हारे सामने दुनिया झुका देगी, किताब पढ़ना हमें अकेले में – विचार करने की आदत और सच्ची खुशी देता है आदि बातों के साथ नौ राज्यों से उपस्थित साहित्यकारों, लेखक, कवि, सांस्कृतिक साथियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। ये प्रभात फेरी लिंडसे क्लब से मुख्य डाक घर होते हुए, रणधीर वर्मा चौक से पुन: लिंडसे क्लब पहुंची। प्रभात फेरी में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह शिल्पे अनन्या के संपादक प्रो. दीपक कुमार सेन द्वारा कहा गया कि मेरे जीवन का सपना है लोगों को हमेशा पुस्तक के साथ जोड़ कर रखना तथा आयोजन समिति के सचिव भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा कहा गया कि ये प्रभात फेरी साहित्यकार, कवि व लेखकों का प्रभात फेरी था। इसका मुख्य मकसद किताब से दूरी बनाने वाले को पुनः किताब से जोड़ना व फिर से लोगों का नैतिक मूल्य को बढ़ावा देना है।