■विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन वोटर टर्न आउट का प्रतिशित हासिल करने के लिए ड्राई रन आज दिनांक 17 नवंबर 2024 को समाहरणालय में किया गया।
■ड्राई रन के दौरान 38-सिंदरी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक डॉ. एस सुरेश कुमार ने समाहरणालय पहुँच कर कार्य का जायजा लिया। इस दौरान आईटी मैनेजर श्री रूपेश मिश्रा ने बताया कि मतदान दिवस के दिन हर दो घंटे में वोटिंग प्रतिशत का डाटा जारी करना है। जिसे इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर एनकोर में डाटा इंट्री की जानी है।
■इसके अलावा 38-सिंदरी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफिसर के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
■इस दौरान अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, श्री अमित कुमार, श्री आनंद कुमार, श्री पंकज कुमार मौजूद रहे।
Read More……
- झारखंड विस चुनाव में रांची समेत राज्य के 43 सीटों पर थमा चुनाव का शोर,कई मंत्रियों की साख लगी दावं पर।
- टुंडी विधायक प्रत्याशी गौतम मंडल ने तोपचांची प्रखंड के विभिन्न गांवों का किया दौरा।
- डुमरी में झामुमो को 4 बार से कोई नहीं दे सका मात।
- तुरी समाज की जिला कार्यकारणी की बैठक संपन्न।
- नयावन पंचायत के जेएलकेएम समर्थकों ने जेएलकेएम के पक्ष में वोट मांगते हुए निकाला जनसंपर्क अभियान।