सिंदरी के युवा नेता रोहित मंडल ने नालियों की दुर्गंध से निजात दिलाने का किया प्रयास, लोग हो रहे थे परेशान।

संवाददाता : रवि फिलिप्स

सिंदरी : सिंदरी के वार्डों 54 के रोड़ाबंद मार्केट के पास की नालियों की सफाई नहीं होने से रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई के अभाव में नालियां कचरे से पट गई है। उठने वाले बदबू से रहवासियों सहित राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है। सफाई कर्मियों के द्वारा नाली के कचरे को उठाकर नाली के पास ही रखकर खुले में छोड़ दिया जाता है। वहीं कचरा कुछ दिनों बाद वापस नाली में चला जाता है। नगर के वार्ड क्र 54, के नालियों का बुरा हाल है। यहां महीने भर बाद भी नालियों की सफाई नहीं हो रही है। आशीष शर्मा, रितिक कुमार, प्रकाश कुमार, वार्डवासियों ने बताया कि नगर निगम में बार – बार सूचना देने के बाद भी इस ओर कार्रवाई नहीं की जाती है। नगर निगम की गैर – जिम्मेदाराना रवैये से नगरवासी नाराज है। वहीं संबंधित वार्ड के पार्षदों भी इस नालियों के बुरे हाल से अवगत है इसके बावजूद पार्षद भी कोई खबर नहीं ले रहे हैं।

रोड़ाबंद मार्केट के लोगों ने फिर इससे निजात पाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा सिंदरी के युवा नगर अध्यक्ष रोहित मंडल से कहा रोहित मंडल ने नगर निगम से वार्ता की इस विषय पर उन्हें लगा कि नगर निगम इस कार्य को करने पर सुस्ती दिख रही है फिर रोहित मंडल ने अपने स्वयं के पैसे से बदबू से निजात दिलाने के लिए उसे एरिया की नालियों में गमांजिन पाउडर का छिड़काव करवाया ताकि रहवासी दुकानदारों को बदबू से राहत दिला सके इस कार्य को करने में उनका साथ कांग्रेस के जिला महासचिव अजय सिंह ने भी दिया।

Read More……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *