शहीद क्लब सिंदरी में भाकपा (माले) सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

सिंदरी : दिनांक 9 फरवरी रविवार को सिन्दरी विधायक चंदेव महतो का अभिनन्दन समारोह शहीद क्लब सिंदरी में रखा गया। जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले यूवा नेता जितेंद्र शर्मा ने किया। विधयक को माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सिन्दरी के सभी समस्याओं पर विचार किया गया। विधायक ने कहा कि FCIL अगर जमीन देती है तो झारखंड सरकार के द्वार य़ह पर हस्पताल, स्कूल खुलवाया जायेगा और रोज़गार के विषय में बात करते हुए कहा कि सिन्दरी के सभी बेरोज़गारों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

वही बहुत लोगों ने भाकपा माले का दामन थाम जिसमें विजय पासवान, राज मुर्मू, विजय मंडल, सुरेश शर्मा, सुजीत सिंह, सुमित कर, राहुल, मुना शर्मा, विजय दास, अनिल चक्रवाती, पूनम देवी, मीना देवी, कुकु देवी, रीता देवी आदि लोगों ने दामन थमा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामिल हुए लोग में राजीव मुखर्जी, हारु सरादर, शैलेश सिंह, बंधन राम, राजेश पासवान, नीतेश कुमार, राजकिशोर राम, रोजी मैडम आदि सामिल हुए।

Read More….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *