संवाददाता : महेंद्र महतो
बोकारो : बोकारो जिले के चन्दनकियारी में शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद मेमोरियल कमिटी, हुटुपाथर, बरमसिया कि और से स्वतंत्रता सेनानी अमर वीर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 94 वीं शहादत दिवस पर गुरुवार को हुटुपाथर, बरमसिया में स्थापित मुर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्षता हाबुलाल महतो व संचालन प्रदीप यादव ने किया। वहीं किसान नेता जगन्नाथ रजवार ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद मात्र 14 वर्ष की आयु में अपनी जीविका के लिए नौकरी आरंभ करने वाले आजाद ने 15 वर्ष की आयु में काशी जाकर शिक्षा फिर आरंभ की और लगभग तभी सब कुछ त्यागकर गांधीजी के असहयोग आंदोलन में भाग लिया 1921 में मात्र 13 साल की उम्र में उन्हें संस्कृत कॉलेज के बाहर धरना देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस ने उन्हें ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जब मजिस्ट्रेट ने उनका नाम पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया – आजाद। मजिस्ट्रेट ने पिता का नाम पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया- स्वाधीनता। मजिस्ट्रेट ने तीसरी बार घर का पता पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया- जेल। उनके जवाब सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने उन्हें 15 कोड़े लगाने की सजा दी। उस दिन से उनके नाम के साथ ‘आजाद’ जुड़ गया।उनके क्रांतिकारी विचारों को आत्मसात कर उसके विचारों को जन जन तक पहुंचाने की संकल्प लेने की जरूरत है।
मौके पर उत्तम राय, राम लाल महतो, रमेश महतो, झरीलाल महतो, हराधन महतो, राघव रजक, मलय मुखर्जी, भोला महतो, मानिक महतो, दिलीप रजक,पशुपति सरदार, रंजित महतो, दिलीप महतो, सुबोध रजवार, संतोष महतो, मुकेश रजक, सीता राम महतो, राकुली महतो, भजहरि महतो आदि शामिल रहे।
Read More…..
- नयावन पंचायत के जेएलकेएम समर्थकों ने जेएलकेएम के पक्ष में वोट मांगते हुए निकाला जनसंपर्क अभियान।
- पिकअप वैन की चपेट में आने से 3 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
- पीडीएस दुकानदार के खिलाफ लाभुकों ने किया हंगामा।
- पीपरा हटिया टांड़ मेला मैंदान में कुड़मी महाजुटान सह झुमैइर मेला संपन्न।
- पुलिस प्रशासन ने पुलिस ठहराव केंद्र का किया निरीक्षण।