संवाददाता : महेंद्र महतो
बोकारो : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय का घेराव करने जा रहे छात्रों के साथ सरकार लोकतांत्रिक मुल्यों को ताक में रखकर आन्दोलनरत छात्रों को पुलिसिया द्वारा बर्बरता से पिटाई कर छात्रों को गंभीर घायल किया। उस दौरान छात्र नेता देवेंद्र महतो को अमानवीय तरीके से घसीट कर गिरफ्तार करने पर चन्दनकियारी के समाजसेवी पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने कड़ी निन्दा करते हुए। कहा कि सरकार चाहे भारतीय जनता पार्टी का हो या झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की लोकतांत्रिक तरीके से शान्तिपुर्ण विरोध करने पर पुलिसिया द्वारा बेरहमी से पिटाई करना अनिवार्य कर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने में लगी है। 24 वर्ष के झारखण्ड में झारखण्ड के युवाओं को सभी पार्टीयों के सरकार ने धोखा देने का काम किया है। किसी भी सरकार ने युवाओं के भावनाओं का सम्मान नहीं किया। जो राज्य निर्माण के समय देखे गये सपनों का विपरित है।
सरकार से मांग किया कि हठधर्मी पुलिस को चिन्हित कर अभिलम्ब करवाई करे और देवेन्द्र नाथ महतो को बिना शर्त रिहा करें। वहीं जेएलकेएम नेत्री कविता कुमारी ने घटना कि कड़ी निन्दा करते हुए कही कि हठधर्मिता कि हेमन्त सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था कि सभी सिमाऐं पार कर राज्य के युवाओं को रोजी रोटी के बजाय बर्बरता से लाठियां वर्षायी जा रही है। सरकार से मांग है कि वैसे पुलिस पदाधिकारी को चिन्हित कर अभिलम्ब करवाई करते हुए छात्र नेता देवेंद्र महतो के साथ साथ छात्रों को बिना शर्त रिहा करें. वहीं रामु महतो, आनन्द गौराईं, गौतम रजवार, रुपेश कुमार महतो ने घटना का कड़ी निन्दा किए।
Read More…..
- बंगलादेश में सनातनी हिन्दू धर्मावलंबी के नरसंहार के खिलाफ भारत सरकार अविलंब सैनिक कार्रवाई करे।
- बलियापुर सीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर बीसीसीएल के पदाधिकारीयों के साथ की बैठक।
- बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण को लेकर सेंट मैरी चर्च स्कूल धनबाद में किया जागरूकता कार्यक्रम।
- बीआईटी कल्चरल सोसाइटी ने सेंट थेरेसा चर्च में