सार सगुने धरम पुजा (सुरजाहि) संपन्न हुआ : दिनेश महतो

गोड्डा : गोड्डा जिला के पथरगामा प्रखंड पीपरा पंचायत होपनाटोला गांव में सार सगुने धरम पुजा (सुरजाहि) कुड़मालि नेगाचारि से संपन्न हुआ। टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बेटी दीप्ति श्री महतो बेटा दिव्यांश कुमार महतो दोनो बच्चे का सुरजाहि पुजा कुड़मालि नेगाचारि से किया गया पहला दिन जागरण होता है और दूसरे दिन सूर्य उगने से पहले पुजा संपन्न होता है दिनेश ने बताया कि झारखंड के अलावे उड़ीसा, बंगाल, असम, बिहार में कुड़मी समाज के लोग सुरजाहि पुजा अपने बेटा बेटी के लिए करते है मुंडन तो सभी जाति के लोग करते है लेकिन कुड़मी जनजाति के लोग आखड़ा में सुरजाहि पुजा करते है और कुछ लोग घर के आंगन में आखड़ा बनाकर करते है। धनबाद से समाज के अगुवा डाॅ0 निरिश महतो, बोकारो से मिशिर महतो टीम आकर जागरण कार्यक्रम व पुजा कुड़मालि नेगाचारि से संपन्न कराया।

मौके पर उपस्थित टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय प्रधान प्रवक्ता सह संथाल परगना प्रभारी दीपक महतो, रामेश्वर महतो, बिनोद बसरिआर, दीपक कुमार महतो, गौतम कुमार महतो सोनु महतो, अजय डुंगरिआर, प्रेमलता महतो, चंचला महतो, दयालता महतो, सोनी महतो, कलावती महतो, दीप्ति श्री महतो, दिव्यांश कुमार महतो, पुनम कुमारी और गोतिया गांव घर के महिला पुरुष उपस्थित हुए।

Read More….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *