संवाददाता : महेंद्र महतो
बोकारो : जिले के चन्दनकियारी प्रखंड के रजवार समाज सुधार समिति के संस्थापक सह प्रथम केन्द्रीय महासचिव सह अधीक्षक केंद्रीय सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्क स्वर्गीय संचु रजवार की छठवीं पुण्य तिथि के अवसर पर वृहस्पतिवार को चन्दनकियारी प्रखण्ड के घोड़ागाड़ा में स्थापित उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं समिति के पुर्व केन्द्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ रजवार ने कहा कि स्वर्गीय रजवार एक साधारण परिवार में जन्में उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय से हुई। वे बरमसिया हाई स्कूल से मैट्रीक व आर.एस. काॅलेज झरिया से इण्टर पास तथा पटना से राजनीतिक शास्त्र स्नातक पास करने के बाद वे मलेरिया विभाग, अवर अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की नौकरी जैसी कई नौकरी छोड़कर वे केन्द्रीय उत्पाद एवं शुल्क के अधिक्षक बने। वे बचपना में झेले संघर्ष व समाज में देखे बाल विवाह, नशाखोरी, अशिक्षा, दहेज प्रथा जैसी समाज में फैली कुरितियां को खत्म करने की संकल्प से 80 के दशक मेंं वे रजवार समाज सुधार समिति की स्थापना किये.और शोषित पीड़ितों की हक अधिकार आत्मिय सम्मान सुरक्षित कर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने कि अथक प्रयासों से समिति की वृहद संगठन स्थापित में उनका बहुमूल्य योगदान रही। उनके बहुमुल्य योगदानों से समाज उन्हें समिति की पहला अधिवेशन में केन्द्रीय महासचिव बनाए।
श्री रजवार ने आगे कहा कि वे अपने नौकरी कि दूसरे जिले में स्थानांतरण के साथ प्रन्नोति भी समाज सेवा के लिए स्वीकार नहीं किया। उनके अथक प्रयासों से लोगों को जागरूक मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। स्वर्गीय रजवार की प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके दिखाए मार्ग पर चलकर आदर्श समाज का निर्माण करने की जरुरत है.मौके पर उनके बड़े पुत्र प्रभारी प्राचार्य अनादी रजवार, कुमुद महतो, हिमांशु रजवार, असीम रजवार, हिमेन्द्र रजवार, उनके पोता वर्ल्ड कराटे चैम्पियन में भारतीय प्रतिनिधि राज संचु, काली रजवार, शान्ति राम रजवार, निताई रजवार आदि शामिल हुए।
Read More……
- भाजपा नेता हरिशंकर साव ने सन्यासी बागान में स्वास्थ्य केंद्र खोलने का मांग पत्र स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा।
- भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 68वें स्मृति दिवस पर बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
- भारत रत्न वावा साहव भीम राव अम्बेडकर जी की पुण्य दिवस पर भावभीनी श्रध्दांजलि।
- मधुबन थाना क्षेत्र में डंके की चोट में चल रहा है अवैध कोयला डीपू का कारोबार।