पीपरा हटिया टांड़ मेला मैंदान में कुड़मी महाजुटान सह झुमैइर मेला संपन्न‌।

गोड्डा : आज दिनांक 23.02.25 दिन रविवार को पथरगामा प्रखंड अंतर्गत पीपरा हटिया टांड़ मेला मैंदान में एकदिनयां कुड़मी महाजुटान सह झुमैर मेला का आयोजन टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री शीतल ओहदार विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रधान प्रवक्ता सह संथाल परगना प्रभारी दीपक महतो, राँची जिलाध्यक्ष सोनालाल महतो, ऋषिराज महतो, पप्पू कुड़मि महतो, कंचन महतो, संदीप महतो एवं विभिन्न गांवों के मुखिया तथा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम समारोह में बोकारो से चल कर आई कुड़मालि झुमैर गायिका रेवती महतो झूमर टीम ने कुड़माली संस्कृति परब त्योहार पर झूमर गाकर लोगों को खूब मनोरंजन करवाई, इस कार्यक्रम में गोड्डा, दुमका, घनबाद, बोकारो, राँची, रामगढ़, दक्षिण दिनाजपूर से कुड़मी महाजुटान में समाज के लोग उपस्थित हुए।

इस आयोजन को सफल बनाने में टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, मालेश्वर महतो केंद्रीय उपाध्यक्ष, नवरत्न महतो, दीपक मुतरूआर, गौतम महतो, बर्जून महतो राजेश महतो निताइ महतो, विकास महतो, अजय डुंगरिआर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुख्य अतिथि शीतल ओहदार ने आह्वान किए कि जब हमलोगों को अपना एसटी अधिकार नहीं मिल जाता है तबतक पूरे कुड़मी समुदाय को मिलकर कुड़मी के अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवी अनुसूचि में सूचीबद्ध कराना, झूमर मेला में हजारो हजार की संख्या मे महिला पुरुष उपस्थित हुए।

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *