मुर्शिदाबाद जिला के बहरामपुर, रबिंद्र भवन में बासभूमि पत्रिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रो. डॉ. डी. के. सेन संपादक शिल्पीअनन्या को उत्कृष्ट बंगला पत्रिका के लिए प्रतिष्ठित बासभूमि पुरस्कार दिया गया। बांसभूमि पत्रिका के संपादक अरूप चंद्र प्रख्यात इतिहासकार शोधकर्ता लेखक और कवि है। बाश भूमि पत्रिका 45 वर्ष से प्रकाशित हो रहा है। उनके द्वारा पिछले 16 वर्ष से पूरे देश से बंगला भाषा में उत्क्रिस्ट कार्य के लिए लेखक, कवि, शोधकर्ता चित्रकार और उत्कृष्ट पत्रिका के संपादक को चुना जाता है और उन्हें सम्मानित किया जाता है। यह हर्ष और खुशी की बात है कि इस बार झारखंड धनबाद से प्रकाशित होने वाला त्रैमासिक बंगला पत्रिका शिल्पे अनन्या के संपादक को दिया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के लेखक और कवियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित डॉ. काशी नाथ चटर्जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत ज्ञान विज्ञान समिति सह परामर्शी शिल्पे अनन्या को अरूप चंद्र के लिखित पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
Read More…..
- विधायक प्रत्याशी गौतम मंडल ने पूर्वी टुंडी में किया जनसंपर्क।
- शिल्पी अनन्या पत्रिका 69 वीं अंक का विमोचन लिंडसे क्लब धनबाद में सम्पन्न।
- संत मैथ्यूज हाई स्कूल राजगंज में बाल दिवस मनाया गया।
- सरकारी स्कूल के समीप डंप किये जा रहे हैं कूड़ा करकट, कार्रवाई की मांग।
- होपनाटोला में बरदखूंटा धूमधाम से मनाया गया।