धनबाद : लिंडसे क्लब हीरापुर धनबाद में “शिल्पे अनन्या” पत्रिका द्वारा तीन दिवसीय लघु पत्रिका मेला के दौरान कई पुस्तकों का विमोचन में प्रो. गौतम मुखर्जी और राजकुमार सरकार के द्वारा संपादित “कर्म वीर” प्रो. डॉ.दीपक कुमार सेन पर संपादित पुस्तक का विमोचन किया गया ।इस पुस्तक में डॉ.दीपक कुमार सेन पर देश के जाने – माने 54 लेखकों और कवियों के द्वारा उनके संबंध में लिखा गया है। यह उनके द्वारा मासिक बांग्ला पत्रिका “शिल्पे अनन्या” पर 1977 से आज तक किए गए काम और उनके व्यक्तिगत जीवन सामाजिक जीवन को जोड़कर लिखा गया है। यह पुस्तक बहुत ही उम्दा किस्म का है। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के सचिव डॉक्टर काशी नाथ चटर्जी ने इसके संयुक्त संपादक प्रोफेसर गौतम मुखर्जी और राजकुमार सरकार को बहुत-बहुत बधाई दिया। प्रो. डॉ. गौतम मुखर्जी रांची विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग के प्रोफेसर है उनके द्वारा बांग्ला में सैकड़ो किताबें लिखी गई है। राजकुमार सरकार ग्रामीण परिवेश बलियापुर मोको से आते हैं उनके द्वारा बंगला में सैकड़ो किताब लिखी गई है।
वह काफी लोकप्रिय लेखक है। विमोचन कार्यक्रम में डॉक्टर काशी नाथ चटर्जी, पलाश विश्वास, प्रो. तन्मय वीर, वरिष्ठ अधिवक्ता सोमनाथ चौधरी, पत्रकार जयप्रकाश मिश्रा, पत्रकार अशोक गिरी , पंजाब की लेखिका उर्मिल मोगा व गुरुवक सिंह मोगा बंगाल से आई पत्रकार मीनाक्षी उपस्थित थी।इसके साथ साथ प्रख्यात लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता जल, जंगल, जमीन के रक्षक स्वर्गीय कमल चक्रवर्ती पर भी एक पुस्तक राजकुमार सरकार द्वारा लिखित का विमोचन प्रोफेसर डॉक्टर डी. के सेन के द्वारा किया गया।
Read More…..
- जनसंपर्क के दौरान लोगो ने कहा हर सुख दुख में राज का मिलता है साथ।
- जेएलकेएम के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी रंजीत महतो के प्रयास से बिराजपुर और तिलैया पंचायत में चापाकलों की किया मरम्मती।
- जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ महिला किशोरियों का फुटबॉल खेल सम्मान।
- झामुमो महानगर समिति के नेतृत्व में मईया सम्मान सहायता कैंप लगाया गया।