संवादाता : रवि फिलिप्स
सिंदरी : सिंदरी शाखा भारतीय जीवन बीमा निगम का उत्तरोत्तर अभिकर्ता पौलिसीधारक स्वाभिमान सम्मान जनजागरण अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार सिंदरी शाखा में अभिकर्ता संघ लिआफी भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ ने पुर्ण विश्राम दिवस के दिन क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत कुमार दुबे ने कहा की ज्यादा से ज्यादा नवयुवक/नवयुवती पौलिसीधारक बनें इसके लिए पौलिसीधारकों का बोनस बढ़ाने, अभिकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सहुलियत यथा ग्रेच्युटी में प्रथम वर्ष कमिशन और टी एंड एम जोड़ने , पि एफ पेंशन के साथ साथ क्लब नन क्लब को परिवार सहित ग्रुप समुह बीमा देने की मांग किए वहीं मंडल फ़ेडरल इ सी मेंबर ओमेश्वर कुमार सिंह ने कहा की सि एल आई को समकक्ष कार्य समकक्ष भुगतान के तहत भुगतान हो, सि एल आई ए को क्लब सदस्यता में छुट मिले तथा नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा निगम से जोड़ने के लिए सहुलियत मिले। शाखा सचिव संतोष चटर्जी ने कहा की अभिकर्ताओं के साथ साथ लिआफी के पदाधिकारीयों का मनोबल गिराने, प्रताड़ित करने का डटकर विरोध किया जाएगा। शाखा कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने कहा की निगम के उत्तरोत्तर उत्थान के मुख्य संवाहक अभिकर्ताओं की मांगों को मानना जरुरी है ताकि वो इन मांगों के मानने से अपना भविष्य सुरक्षित मानकर ज्यादा से ज्यादा संजीदगी से बीमा करें। अंजन कर बोलीं की 68 वर्ष बाद भी अभिकर्ताओं/CLIA को केन्द्रीय कार्यालय द्वारा निर्देशित सम्मानित जगह उपलब्ध नहीं है जो निगम हित में सही नहीं हैं।
उपस्थित सभी अभिकर्ताओं ने एक स्वर में कहा की अभिकर्ताओं CLIA के प्रति दुराग्रह पुर्ण व्यवहार से निराशा पैदा कर निगम विरुद्ध कार्य जो हो रहा है उसके विरुद्ध अभिकर्ता समुदाय स्वाभिमान सम्मान की इस संघर्ष को जारी रखेंगे जिसमें स्वाभिमानी अभिकर्ता सहयोग करेंगे पर जिनको स्वाभिमान सम्मान के बजाय पैसा चाहिए उनको पैसा मुबारक जिनको स्वाभिमान सम्मान के लिए संघर्षरत हैं उनके जैसे स्वाभिमानी पदाधिकारी अभिकर्ता साथि शाखा अध्यक्ष बिनोद ठाकुर, शाखा सचिव दिनेश उपाध्याय, अन्य जांबाज पदाधिकारीगण पिनाकी रंजन दत्ता, भास्कर शर्मा, विशाल जैन, संजय मिश्रा, जय लाल प्रसाद, सुखेंदु बिद, दिलीप कुमार, राम वृक्ष प्रसाद, पंकज सिंह,जमील अहमद, शंभु पंडित, अमर महतो, विजय कुमार, संजय सिंह, अरूण कुमार शर्मा समेत सभी साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए एकजुटता प्रकट कर आभार व्यक्त करते हुए आंदोलनात्मक गतिविधियों कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट में केस दाखिल करने के लिए प्रत्येक सदस्य कोष में फाइटिंग फंड में सहयोग करें। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पदाधिकारीयों अभिकर्ता साथियों से निवेदन किए की भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तरोत्तर उत्थान के लिए अभिकर्ता स्वाभिमान सम्मान उत्थान जनजागरण अभियान में तन मन धन से सहयोग करें। घबराएं नहीं, संगठन आपके साथ हमेशा क़दम से क़दम मिलाकर चलने को तैयार हैं इसके तहत सभी स्वाभिमानी अभिकर्ता साथि कदमताल में सहयोगी बनें। कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रशांत कुमार दुबे, ओमेश्वर कुमार सिंह, संतोष चटर्जी, राजेश प्रसाद, परेस चंद्र मंडल, हिमांशु मंडल, अंजना कर, रामजन्म मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, बबलु प्रमाणिक, दीपक, मुकेश सिंह, राम भगत पंडित, सुनिल कुमार पांडेय, संजय तिवारी समेत शाखा के असंख्य स्वाभिमानी अभिकर्ता विश्राम दिवस को सफल बनाने में सहयोगी बनें।
Read More…..
- पीडीएस दुकानदार के खिलाफ लाभुकों ने किया हंगामा।
- पुलिस प्रशासन ने पुलिस ठहराव केंद्र का किया निरीक्षण।
- फेडरेशन ने दिल्ली में जातिगत जनगणना कराने की उठाई मांग- गिरिजेश्वर।
- बंगलादेश में सनातनी हिन्दू धर्मावलंबी के नरसंहार के खिलाफ भारत सरकार अविलंब सैनिक कार्रवाई करे।
- बलियापुर सीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर बीसीसीएल के पदाधिकारीयों के साथ की बैठक।