संवाददाता : महेंद्र महतो
बोकारो : बोकारो जिले अन्तर्गत चन्दनकियारी क्षेत्र के मामरकुद से आसनबनी के बीच सड़क किनारे के साथ साथ सड़क को भी खोदकर अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के बाद कार्यदायी संस्था ने गड्ढों को हल्का से मिट्टी भराई करने से हादसों का सबक बन गया है और जिम्मेदार मौन हैं। हादसे की आमंत्रण को रोकने के लिए। किसान नेता सह चन्दनकियारी के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने जिला प्रशासन से सड़क की अविलम्ब मरम्मती की मांग करते हुए। कहा कि चास-चन्दनकियारी मुख्य पथ मामारकुदर से चास – तालगड़िया मुख्य पथ धानडाबर के साथ साथ इलेक्ट्रोस्टील से जोड़ने वाली सड़क पर आसनबनी, मधुनियाॅं, उदलबनी, मोदीडीह के ग्रामीणों एंव छात्र – छात्राओं के आलावे इलेक्ट्रोस्टील के मजदूरों की निरंतर आवाजाही है और छोटे-छोटे छात्र – छात्राएं साईकिल से आवाजाही है। सड़क किनारे बड़ी बड़ी गड्ढे बनने से बड़ी हादसा होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। जिसे रोकने के लिए अविलम्ब सड़क की मरम्मती की जाय।
Read More…..
- मुख्यमंत्री योगी ने बरेली पहुंचकर तीन हजार चार सौ पाँच करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण
- मुख्यमंत्री योगी बरेली में रामगंगा आवासीय योजना और ऑडिटोरियम समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
- मेयर उमेश गौतम ने ठंड में जमीन पर बैठाकर निराश्रित लोगों को बाँटे कंबल
- यूपी जोड़ो यात्रा में लोगों का जोश और उमड रहा जनसमूह 2024 में परिवर्तन की आहट दे रहा है- अजय राय