पत्रकारों पर हमले की घटना की कड़ी निंदा, दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग : जगन्नाथ रजवार

संवाददाता : महेंद्र महतो

बोकारो : हाल ही में धनबाद में समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए किसान नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया है।‌ श्री रजवार ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उन पर हमला केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात है। उन्होंने सरकार से मांग की कि हमले में शामिल दोषियों को अविलम्ब चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही साथ पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी की जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं होती है, तो वे चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासनिक प्रतिनिधियों की होगी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हमलों से पत्रकारों का मनोबल नहीं टूटेगा और वे सच्चाई सामने लाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे।

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *