मुनीडीह के भटिंडा फॉल में पर्यटक 18 दिसंबर से उठाएंगे नौका विहार (वोटिंग) का आनंद, उद्घाटन कल।

पुटकी (धनबाद) : मुनीडीह स्थित भाटिन हाड़ि थान (भटिंडा फाल) जलप्रपात में नौका विहार (बोटिंग) को प्रारंभ करने को ले सोमवार को भाटिन हाड़ि थान पंचायत एवं प्रखंड कमिटी के संरक्षक एवं युवा उधमी सह पूर्व धनबाद प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार महतो से कई मुद्दों पर चर्चा की। जिसमे मुख्य रूप से कुड़मियों के धार्मिक पर्यटन स्थल भाटिन हाड़ि थान (भटिंडा) को बढ़ावा एवं स्थानीय बेरोजगार को रोजगार के दृष्टिकोण से नौका विहार के लिए सहमति बनी। बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति अध्यक्ष संदीप कुमार महतो ने बताया कि बोटिंग उसी स्थान पर किया जाएगा जहां जलस्तर 5 फिट से ज्यादा न हो।

प्रत्येक नौका पर एक गोताखोर/सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। साथ ही सैलानियों को लाइफ जैकेट के साथ ही नौका में सवार किया जाएगा।वहीं बोटिंग का उद्घाटन बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि के अवसर पर 18 दिसंबर को धनबाद प्रखंड प्रमुख आरती देवी एवं समाज के गणमान्यों के उपस्थिति में किया जाएगा। मौके पर अशोक कुमार महतो, अशोक महतो, संदीप महतो, जयप्रकाश महतो, मनोज महतो, सतीश महतो आदि शामिल हुए।

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *