महुदा : माइ चॉइस फाउंडेशन के सहयोग से स्वाभिमान संस्था द्वारा धनबाद जिला के बाघमारा ब्लॉक के अंतर्गत एमजीएम हाई स्कूल चरकीटाड में सुरक्षित गांव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, विद्यालय में किशोर किशोरियों मैं किशोर किशोरियों को मानव तस्करी। ट्रैफिकिंग के बारे में जानकारी दी गई उन्हें बताया गया कि किस तरह जाने अनजाने लोग हमें धोखे से बाहर ले जाते हैं या शादी का पर्लोभन या पढ़ाई का प्रलोभन देकर हमें बेच देते हैं या देह व्यापार के लिए मजबूर कर देते हैं। हमें किस तरह सावधान और सतर्क रहना है इसकी पूर्ण जानकारी दी गई साथी टोल फ्री नंबर के बारे में बताया गया। इस विद्यालय में यह कार्यक्रम दूसरी बार हो रही है इसलिए बच्चे भी सवाल जवाब कर रहे थे और शिक्षकों का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार महतो जी को पहले भी शिक्षक दिवस के उपलक्ष में और नोडल टीचर के सहयोगी के रूप में काम करने के लिए माय चॉइस की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया है साथ में आज फिर से दोबारा उनके विद्यालय में कार्यक्रम आयोजन किया गया है। जिसमें उनका हमेशा बढ़ – चढ़कर सहयोग रहा है इसके लिए स्वाभिमान संस्था के पूरी टीम की ओर से उन्हें डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया। जिस तरह घर में माता – पिता सहयोगी के रूप में काम करते हैं इस तरह विद्यालय में एक अच्छे शिक्षक का होना बहुत ही आवश्यक है जो अपने बच्चों को हमेशा इस तरह सहयोग करें जिनके पास बच्चे हमेशा खुलकर बातचीत कर पाए। अपने किसी भी तरह की दिक्कत आने पर बात कर सकें प्रेम सर बहुत ही मिलनसार है और बच्चे भी उन्हें अपने दोस्त की तरह मिलजुल कर रहते हैं।
इसी तरह सभी विद्यालय का सहयोग बना रहे और बच्चे ट्रैफिकिंग होने से बच्चे मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण शिक्षिकाएं एवं स्वाभिमान टीम से भुनेश्वरी देवी और सुषमा देवी उपस्थित थे। प्रेम कुमार महतो एमजीएम प्रधानाध्यापक को किया गया सम्मानित। स्वाभिमान के इस कार्यक्रम में स्कूल के अनुज सर, ठाकुर सर, गोविंद सर, सतेंद्र सर, रिंकू मेम, संगीता, गायत्री, पूजा,गीता आदि मौजूद थे।
Read More…..
- पीडीएस दुकानदार के खिलाफ लाभुकों ने किया हंगामा।
- पीपरा हटिया टांड़ मेला मैंदान में कुड़मी महाजुटान सह झुमैइर मेला संपन्न।
- पुलिस प्रशासन ने पुलिस ठहराव केंद्र का किया निरीक्षण।
- प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाया।
- प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन पर “कर्म वीर” पुस्तक का विमोचन
- फेडरेशन ने दिल्ली में जातिगत जनगणना कराने की उठाई मांग- गिरिजेश्वर।