मधुबन थाना क्षेत्र में डंके की चोट में चल रहा है अवैध कोयला डीपू का कारोबार।

महुदा : महुदा कतरास फोरलेन सड़क तारगा जंगल में अवैध कोयला डीपू का संचालन जोरों पर चल रहा है। महुदा पुलिस अंचल निरीक्षक के क्षेत्र में, महुदा कतरास जाने वाले फोरलेन सड़क शान होटल एंड ढाबा के समीप एवं मम्मी होटल महुदा से जाने के क्रम होटल के दाहिनी और जंगल में अवैध कोयला डीपू भारी मात्रा में चल रहा है प्रतिदिन दो गाड़ियां 12 चक्का से लोड होकर निकलते हुए दिन या रात को देखा जा सकता है। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक उक्त जंगल पर कोयले की निकासी किया जा रहा है। महुदा थाना क्षेत्र एवं मधुबन थाना के बॉर्डर पर यह कारोबार खुलेआम डंके की चोट पर चलाया जा रहा है। कारोबार व्यक्ति सक्रिय हैं। ग्रामीणों व प्रशासन के आंख में धूल झोंक कर यह कारोबार चल रहा है। वही इस अवैध कोयला डिपू से आसपास के ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणों का दबे जुबानो में कहना है कि इस तरह के अवैध उत्खनन दिन के उजाले में हम लोग पहली बार देख रहे हैं। पता नहीं यह प्रशासन या सफेदपोश के संरक्षण में कहीं ना चल रहा हो।

वहीं दूसरी ओर महुदा राजगंज सड़क फोरलेन मैं सीमा क्षेत्र कहां से कहां तक महुदा थाना एवं मधुबन का आता है इसका सीमा कन नहीं होने पर, दोनों थाने बीच मामला उलझा हुआ है। इस पर ग्रामीणों ने मांग किया है, कि अति शीघ्र सीमा क्षेत्र पर बोर्ड लगाया जाए। इधर जिस जगह पर अवैध कोयला डीपू खोला गया है। जमीन मालिक ने भी विरोध कई बार कर चुका है लेकिन कोयला माफिया दबंगई दिखाकर गरीब बाउरी का जमीन पर अवैध कोयला डिपू चलाया जा रहा है।

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *