झरिया : लोदना एरिया 10 के कुजामा कोलियरी अंतर्गत चल रहे बीसीसीएल की निजी आउटसोर्सिंग कंपनी में मंगलवार को दो गुट आमने – सामने हो गए। इस बीच अचानक जमकर कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई । गोली चालन की तड़तड़ाहट सुन सीआईएसएफ एवं क्षेत्रीय थाना के पुलीस संयुक्त रूप से घटनास्थल पर पहुंच दहशत फैलाने वाले असमाजिक तत्वों को धर दबोचने के लिए पहुंचे लेकिन तबतक सभी फरार हो गए। जबतक पुलिस टीम कुछ समझ पाती तब तक फिर माइंस के दुसरी छोर पर हवाई फायरिंग शुरू हो गई। वहां भी पुलिस के पहुंचने से पहले ही दहशतगर्द हवाई कर फरार हो गए। जिसे देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लुक्का छुपी का खेल चल रहा है। जिसके पिछे पुलीस टीम पूरी माइंस के इर्द गिर्द चक्कर लगाते रह गई लेकिन पुलीस के पकड़ से उपद्रवी बाहर रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के समर्थक पिछले कुछ दिनों से आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा मजदूरों के शोषण करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर लोडिंग कार्य बाधित कर रहे थे। इधर जनता श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओ ने आउटसोर्सिंग कंपनी के लोडिंग प्वाइंट चालू कराने के लिए कूजामा लोडिंग प्वाइंट पहुचे।
जिससे माहौल गर्मा गया। वही किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में तीसरा लोदना, घनुडीह ओपी पुलिस बल व सीआईएसएफ के पैट्रोलिंग टीम के आलावे कई अधिकारी पहुंच वहां मौजूद दोनों ही गुटों के समर्थकों की भीड़ को तितर बितर किया। कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर लगभग 18 राउंड चली गोली। हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस की मौजदूगी में गोलीबारी की घटी घटना से मजदूरों में दहशत व्याप्त है।भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद है। समाचार लिखे जाने तक न किसी पर एफआईआर नहीं हुआ है और न किसी की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अपने स्तर से छान बीन में लगी है। घटना स्थल पर दोनों गुटों में से कोई भी समर्थक मौजूद नहीं है। लेकिन स्थिति तनावपूर्ण है।
Read More…..