लघु पत्रिका मेला का सफल आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक संपन्न।

हीरापुर (धनबाद) आज : दिनांक 30/03/2025 को लिंडसे क्लब हीरापुर , धनबाद में “शिल्पे अनन्या” त्रैमासिक बंगला पत्रिका द्वारा आयोजित दिनांक – 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम लघु पत्रिका मेला सह सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन के पश्चात आज आयोजन समिति के साथियों का समीक्षात्मक बैठक आयोजन समिति के अध्यक्ष सह “शिल्पे अनन्या” के संपादक प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ व संचालन आयोजन समिति के सचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा किया गया। मंचासिन में विश्वजीत गुप्ता, रानी मिश्रा, शर्मिष्ठा सरकार, अधिवक्ता सोमनाथ चौधरी व मैत्री गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।आज के बैठक का अध्यक्षता कर रहें प्रो. डॉ. डी. के . सेन द्वारा कहा गया कि सभी आयोजन समिति के साथियों को बधाई देते हुए कहें कि धनबाद में लघु पत्रिकाओं का मेला सभी राज्यों के लिए मॉडल है, सभी राज्यों में इसका विस्तार किया जाएगा। संचालन कर रहे डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा कहा गया कि पढ़ने की संस्कृति इस देश में समाप्त हो रहा है, इसीलिए लिटिल मैगजीन मेला विस्तार करने का एक हथियार है हम इसे निरंतर करते रहेंगे। अभी भी भारत में 40 प्रतिशत लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है एक मात्र हथियार पुस्तक है। आज के बैठक में लघु पत्रिका मेला को लेकर अधिवक्ता सोमनाथ चौधरी, विकाश कुमार ठाकुर, भोला नाथ राम, मनोज मजूमदार, कल्याण घोषाल, परेश नाथ बनर्जी, शर्मिष्ठा सरकार, चंदन पाल, रजनीकांत मिश्रा आदि द्वारा अपना विचार रखा गया।

इसके साथ ही आज के बैठक में उत्तराखंड से प्रकाशित सुप्रसिद्ध पत्रिका “प्रेरणा अंशु” का विमोचन किया गया। इसके पश्चात लघु पत्रिका मेला का सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति के सभी साथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आज के बैठक में उपरोक्त के अलावा गायत्री आचार्जी, गौतम आचार्जी, पार्थों सेन गुप्ता, मधेश्वर नाथ भगत, बादल सरकार, शांतनु चक्रवर्ती, सुदीप विश्वाश, दीपांकर बनर्जी, रतन सिन्हा आदि लोग मौजूद थे।

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *