संवाददाता : पुनीत तुरी
धनबाद : झामुमो महानगर समिति द्वारा झामुमो के संयुक्त सचिव राजेश तुरी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 30 में मईया सम्मान योजना का सहायता कैंप किड्स पैराडाइज पब्लिक स्कूल में लगाया गया। मैया सम्मान योजना को लेकर आए दिन अंचल कार्यालय में बहुत भीड़ लग रहा था जिसको देखते हुए झामुमो महानगर समिति ने यह निर्णय लिया किया हर वार्ड में कैंप लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत आज वार्ड नंबर 30 में कैंप था। कार्यक्रम के नेतृत्व करता रहे राजेश कुमार तुरी जी ने बताया की झारखंड सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है हर आम जनता के बीच में इस योजना का लाभ कैसे मिले यही मेरा लक्ष्य है, आने वाले दिनों में और भी जगह कैंप किया जाएगा ताकि लोगों को इसका लाभ दिलाया जा सके। हर माह की 11 तारीख को इस योजना की राशि सभी के खाते में आएगी।
उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं से कहा कि वह गांव गांव मोहल्ला मोहल्ला जाकर आम जनता को इस योजना से जोड़े और उसका लाभ दिलाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे वार्ड 30 के सचिव विनोद रजक, मीडिया प्रभारी ओम प्रजापति, जगदीश महतो, निमाई रजक, पवन रजक, कुंदन रजक, अनिल कुशवाहा, सनोज कुमार,बबलू दास इत्यादि शामिल हुए।
Read More…..
- तुरी समाज की जिला कार्यकारणी की बैठक संपन्न।
- नयावन पंचायत के जेएलकेएम समर्थकों ने जेएलकेएम के पक्ष में वोट मांगते हुए निकाला जनसंपर्क अभियान।
- पिकअप वैन की चपेट में आने से 3 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
- पीडीएस दुकानदार के खिलाफ लाभुकों ने किया हंगामा।
- पुलिस प्रशासन ने पुलिस ठहराव केंद्र का किया निरीक्षण।