कोडरमा : समर्पण, लीड्स एवं टीडीएच के द्वारा ग्लोबल एक्शन मंथ के तहत स्वच्छता अभियान एवं जिला स्तरीय हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में कोडरमा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये युवाओं ने भाग लिया। कोडरमा के सुन्दर नगर के सड़कों के आस – पास साफ़ – सफाई किये। इस दौरान उपस्थित संजीत कुमार ने कहा कि लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। आज हमसभी को जागरूक होकर गन्दगी और प्लास्टिक के प्रयोग का विरोध कर प्लास्टिक मुक्त कोडरमा बनाने की दिशा में पहल करने की आवश्यक है। वहीँ पवन कुमार ने कहा कि स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए, स्वच्छता, शौचालय एवं अपशिष्ट प्रबंधन के तरीकों की समस्या को सुलझाने की बहुत आवश्यकता है। वहीँ यूथ लीडर लवली कुमारी एवं रेखा कुमारी ने कहा कि “स्वच्छ भारत हीं स्वस्थ भारत” का निर्माण कर सकती है। इस दौरान लिड्स के दीपक कुमार ने युवाओं के साथ मिलकर प्लास्टिक प्रयोग के विरोध में जागरूकता नारे भी लगाए। अंत में कोडरमा जिले को साफ़ – सफाई से रखने के लिए युवाओं के साथ – साथ जिले के अन्य लोग भी स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के हिस्सा बने।
इस दौरान लीड्स के दीपक कुमार, समर्पण के बिमला देवी, मनिष लहरी, सोनाली कुमारी, प्रिति कुमारी, चन्दन कुमार, कल्पना कुमारी, मनिषा कुमारी, लवली कुमारी, नितीश कुमार, पवन कुमार, आशीष कुमार, रूपा कुमारी, नेहा देवी, सुमन कुमारी, सीमा कुमारी आदि उपस्थित थे।
Read More…..
- झारखंड विस चुनाव में रांची समेत राज्य के 43 सीटों पर थमा चुनाव का शोर,कई मंत्रियों की साख लगी दावं पर।
- टुंडी विधायक प्रत्याशी गौतम मंडल ने तोपचांची प्रखंड के विभिन्न गांवों का किया दौरा।
- डुमरी में झामुमो को 4 बार से कोई नहीं दे सका मात।
- तुरी समाज की जिला कार्यकारणी की बैठक संपन्न।
- नयावन पंचायत के जेएलकेएम समर्थकों ने जेएलकेएम के पक्ष में वोट मांगते हुए निकाला जनसंपर्क अभियान।