धनबाद : बाघमारा विधानसभा के चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव जनसंपर्क अभियान के दौरान गोमो रोड स्थित बाघमारा के कांग्रेस प्रखंड कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा रवानी से मुलाकात की। इस दौरान बाघमारा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा रवानी ने रोहित यादव को गले लगा कर समर्थन देने का एलान करते हुए कहा बाघमारा की जनता इस बार रोहित यादव विधायक बनने के लिए ललाईत है। रोहित यादव बाघमारा के फटेहाल स्थिति को अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन से सिलने का काम करेंगे। मौके पर रविंद्र पांडे, अशोक रवानी, गुड्डू रवानी, प्रकाश रवानी सहित अन्य मौजूदथे।