खरिकाबाद (केंदुआडीह) : आज दिनांक – 5 अप्रैल 2025 को सुभाष चंद्र बोस अकादमी खरिकाबाद 11 नंबर में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, वायु प्रदूषण, पर्यावरण, पेयजल आदि विषयों को लेकर शोध परियोजना के लिए आज शिक्षकों के साथ आज समूह चर्चा का आयोजन का अध्यक्षता सुभाष चंद्र बोस अकादमी खरिकाबाद के प्रधानाध्यापक श्री कैलाशपति मधेशिया व संचालन ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के सचिव भोला नाथ राम तथा प्रतिवेदन संकलन राजू बाउरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर असर संस्था से सत्यम झा, प्रतीक जी मौजूद थे। इस अवसर पर भोला नाथ राम द्वारा उक्त विषय पर कहा गया कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए आपसी समझ और सभी समूहों का मार्गदर्शन के साथ सामाजिक परिवर्तन के साथ पहल की जाएगी। कुल नौ समूह चर्चा (शोध प्रयोजना के लिए) का आयोजन होना है जिसकी आज तीसरी बैठक है।
जिसमें गृहिणी (माता – बहनों) का, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पोषण सखी व आशा कार्यकर्ता, संगठित श्रमिक, शिक्षकों का , सेवा निवृत व्यक्ति व वरिष्ठ नागरिक, असंगठित मजदूर, स्वयं सहायता समूह (एस. एच. जी) सदस्यों का, सफाई कर्मी व माता समिति सदस्यों का, स्ट्रीट हॉकर्स (जिनका अपना व्यवसाय हो) विभिन्न सेवा उपलब्ध कराने वाले पेशेवर। आज के इस कार्यक्रम में शिक्षकों के समूह में अश्वनी प्रमाणिक, राहुल कुमार चौहान, विश्वजीत कुमार राय, दीपू कुमार, शक्तिपद रवानी, केदार नाथ प्रमाणिक, मनोज कुमार यादव, हीरालाल रवानी, टिया कुमारी व रेणु कुमारी आदि का सहयोग रहा।