ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा बाबा साहेब का 134 वीं जयंती मनाई गई।

खरिकाबाद (केंदुआडीह) : आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को 10 नंबर खरिकाबाद, कुसुंडा, धनबाद में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद व अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति धनबाद द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी का 134 वीं जयंती श्री गौरी कुमार चैता जी के अध्यक्षता में मनाई गई व इस अवसर पर संचालन जय कुमार भुइयां द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी के तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात 50 बच्चों के बीच कापी , पेंसिल, कटर ,चॉकलेट वितरण की गई। इस अवसर अध्यक्षता कर रहे गौरी कुमार चैता द्वारा कहा गया कि उपस्थित आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहें बाब साहेब भीम राव अंबेडकर हम सभी भारत वासियों के लिए एक बेहतर संविधान का निर्माण कर सभी अधिकारों का दिलाने का कार्य किए साथ ही पढ़ने का अधिकार और समतामूलक करुणामय समाज का निर्माण हो, छुआ – छूत जैसी बीमारियों का दूर करने का प्रयास हुआ, लोगों को एक संदेश दिए कि शिक्षा हमारा मूल अधिकार है जिस हथियार से सभी मूल समस्याओं को समाप्त किया जाने का संविधानिक अधिकार दिया गया है। ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के सचिव भोला नाथ राम द्वारा कहा गया कि आज 14 अप्रैल को हम सभी डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का 134 जन्म दिवस मना रहे हैं । यह एक ऐसा दिन है जब हम उनके जीवन, उनके संघर्षों और उनकी उपलब्धियों को याद करते हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों के लिए संघर्ष किया और दलितों व वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी।

आज हम उनके आदर्शों को अपनाएं और समाज में सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों के लिए संघर्ष करें। ज्ञान विज्ञान समिति के गायत्री आचार्जी द्वारा कहा गया कि अपने आपको दलित, हरिजन कहना उचित नहीं शिक्षा सभी को सम्मान एक जैसा देती है। बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाई पर ध्यान दे और जीवन में आगे बढ़े। अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति धनबाद के जिला सचिव श्री राम लखन राम, जिला सचिव देवी लाल भुइया आदि लोगों ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम अधीन दास, संतोष कुमार , प्रदीप भुइया, रामावतार भुइया, दिलीप भुइयां, रेखा देवी, सीतीया देवी, सरिता देवी, अनीता देवी, बालमुकुंद भुइया, सन्नू भुइया आदि लोग मौजूद थे।

Read More….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *