ग्रामीणों ने टासरा प्रोजेक्ट का पुनः सर्वे सहित 8 सूत्री माँगपत्र सिंदरी विधायक को सौंपा।

संवाददाता : रवि फिलिप्स

सिंदरी : सेल चासनाला की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट में भूमि का सिविल सर्वे पुनः कराने को लेकर ग्रामीणों ने 8 सूत्री माँगपत्र सिंदरी विधायक को सौंपा है। इसकी जानकारी देते हुए भाकपा माले नेता बिरजू सिंह ने आर्य समाज परिषद सिंदरी में रविवार को ग्रामीणों की बैठक के बाद प्रेसवार्ता कर दी।उन्होंने बताया कि सेल चासनाला के संवेदक केटीएमपीएल कंपनी द्वारा भूमि का सिविल सर्वे कराया गया था। वह न्यायसंगत नहीं है। इसे पुनः कराया जाए। आठ सूत्री माँगपत्र में प्रोजेक्ट में हैवी ब्लास्टिंग बंद करने, कोयला भंडारण को चहारदीवारी के अंदर करने, प्रभावित क्षेत्रों के 18 वर्ष के युवाओं को नियोजन, पहले चरण के 50 प्रतिशत विस्थापितों को पुनर्वास शामिल है। आसनबनी में नवनिर्मित मकान का विधिपूर्वक सर्वे व सरकार द्वारा आर एन आर पॉलिसी के तहत निर्धारित सुविधाएं और पहले चरण के 19 एकड़ 94 डिसमिल जमीन का पुनः जाँच भी शामिल है। प्रेसवार्ता में प्रोजेक्ट के गैर रैयत निवासी ने बताया कि केटीएमपीएल कंपनी पहले एक लाख रुपए की रकम के लिए भू अर्जन कार्यालय धनबाद भेजती है। उसके बाद सेल और केटीएमपीएल के अधिकारियों से ग्रामीणों के बीच सौदा करवाती है। ग्रामीणों ने कहा कि सेल और उसकी संवेदक कंपनी केटीएमपीएल ग्रामीणों के साथ भेदभाव की नियत अपना रही है।

मौके पर भाकपा माले नेता बिरजू सिंह ने कहा कि कंपनी त्वरित कार्यवाही नहीं करती है तो ग्रामीणों को गोलबंद कर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि माँगपत्र पर चर्चा हुई है। भू अर्जन पदाधिकारी से संपर्क कर जानकारी ली जाएगी। बैठक में बिरजू सिंह, जितेंद्र सिंह, सूरज दुबे, अभय सिंह, विशाल राणा, भाले सिंह, दिपक सिंह, संजय प्रसाद, राजकिशोर सिंह, ममता गोप, पुतुल देवी, सुनिता देवी, प्रभा कुमारी, मीना देवी, ज्योत्स्ना देवी, आशा देवी सहित कई ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

Read More……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *