गोड्डा : आज कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमान आशिष कुमार नगर परिषद गोड्डा को कारगिल शहीद यथावत नाम रखने हेत आवेदन दिया गया शहीद वीरेन्द्र महतो कारगिल चौक का नाम पूर्व से चलता आ रहा है और यही लिखा जाए। कार्यपालक पदाधिकारी ने तत्काल तत्संबंधित कार्रवाई करते हुए विभागीय इंजीनियर को निर्देशित किया। मौके पर उपस्थित श्री संजीव कुमार महतो ने अधिकारियो को बताया कि सरकारी निर्णय के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा शहीद के सम्मान में राष्ट्रीय भक्ति की भावना के तहत गोड्डा मुख्य चौक का नामकरण पूर्व में किया है। अतैव यह गौरवशाली नाम को बरकरार रखकर गोड्डा को गौरवान्वित बनाए रखना चाहिए। मौके पर दिनेश कुमार महतो, किशोर कुमार, गौतम कुमार, दशरथ आदि उपस्थित रहे।
Read More…..
- तुरी समाज की जिला कार्यकारणी की बैठक संपन्न।
- दिल्ली सेंट्रल स्कूल पर्वतपुर में मनाया गया क्रिसमस डे कार्यक्रम।
- दिव्यांग दिहाड़ी मजदूर संटु कुमार महतो को मुआवजा दिलाने पदाधिकारियों से किया वार्ता।
- दो अनाथ बच्चों को मिला डालसा का सहारा।
- धनबाद प्रखंड के केंदुआडीह में किसान संगठन ने चलाया सदस्यता अभियान, 25 फरवरी के राज भवन मार्च को लेकर काफी उत्साह।