धनबाद : धनबाद जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड बरवाअड्डा क्षेत्र के तिलैया पंचायत निवासी असंगठित दिहाड़ी मजदूर संटु कुमार मोहली पिता पुरण मोहली को मजदुरी राजगंज थाना क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी करने के दौरान ठिकेदार संवैदक के लापरवाही के कारण दिहाड़ी असंगठित मजदूर तिलैया निवासी संटु कुमार मोहली का बायां पैंर शत् प्रतिशत कट गया और दायां पैंर के तीन अंगुली कट गया दिहाड़ी मजदूर संटु कुमार मोहली और उनके परिजनों के द्वारा स्थानीय राजगंज थाना प्रभारी के यहां चक्कर लगवाने की सूचना मिलते ही आज़ झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार की टीम के द्वारा पीड़ित परिजनों से मीलकर स्थानीय राजगंज थाना प्रभारी, धनबाद श्रम विभाग, कल्याण विभाग धनबाद के संबंधित पदाधिकारियों और धन्यवाद जिला सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारियों से बात करके उनके जीवन निर्वाहन के लिए मुवाआजा,एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर, दिव्यांग पेंशन और संबंधित संवैदक ठिकेदार से मुवाआजा के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा संज्ञान में लेकर हर संभव मदद किया गया।
मौके पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो, पीड़ित पिता पुरण मोहली, वनस्थली विद्यालय के हरि प्रसाद महतो, समाजसेवी सुरेश महतो, जेएलकेएम बरवाअड्डा ज़ोंन पदाधिकारी मधुसूदन महतो, कामरेड प्रदीप महतो, कृष्ण रजवार, बासुदेव मोहली की उपस्थिति हुई।