कम्युनिस्ट‌ पार्टी कि ओर से नुक्कड़ सभा का किया गया आयोजन।

संवादाता : महेंद्र महतो

बोकारो : बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के हुटूपत्थर मोड़ एवं नवडीहा मोड़ में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की ओर से उलगुलान के महानायक शहीद बिरसा मुंडा की ढेरसा जयंती पूर्ण मर्यादा के साथ मनाते हुए। चन्दनकियारी विधान सभा के एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी कामरेड राजू रजवार के पक्ष में नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम जनता को वोट देने की अपील किया गया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता SUCI (C) बोकारो जिला कमिटी के सदस्य हाबूलाल महतो व संचालन भागीरथ महतो ने किया। इस अवसर पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के झारखंड राज्य सचिव कुमुद महतो उपस्थित थे। कामरेड महतो ने अपना भाषण के क्रम में कहा कि आज हम लोग महान ऐतिहासिक 15 नवंबर शहीद बिरसा मुंडा की डेढ़ सौ बी जयंती के अवसर पर नुक्कड़ सभा कर रहे हैं। आप लोगों को पता होगा की इस धरती पर यह उलगुलाम विद्रोह सामंती व्यवस्था जमींदारी प्रथा और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ किया था। आज झारखंड की इस धरती पर पूंजीपति वर्ग एवं कारपोरेट के खिलाफ उलगुलान वह विद्रोह की जरूरत है आज चुनाव के मैदान में देख रहे हैं की एक तरफ इंडिया महागठबंधन अन्य तरफ एनडीए गठबंधन दोनों कॉर्पोरेट के दलाल एजेंट खड़ा है। इसे परस्त करते हुए एकमात्र सही कम्युनिस्ट पार्टी एवं इस धरती पर एकमात्र वामपंथी पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया कम्युनिस्ट के प्रत्याशी कामरेड राजू रजवार को बैटरी ट्रांच चिन्ह पर वोट देकर भारी मतों से विजई बनावे एवं उलगुलान को जारी रखें‌। मौके पर अनादि कुमार, उत्तम गोस्वामी, हरिपद महतो, अविनाश महतो, भरत राय, रामू महतो, प्रदीप कुमार यादव, झरीलाल महतो, भागीरथ महतो, बिंदेश्वर महतो, अजित कुमार महतो, तथा एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी कामरेड राजू रजवार आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *