चतुर्थ अखिल भारतीय लघु पत्रिकाओं के मेला को लेकर प्रेस वार्ता संपन्न।

लिंडसे क्लब (धनबाद) : आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को लिंडसे क्लब हीरापुर, धनबाद में “शिल्पे अनन्या त्रैमासिक बांग्ला पत्रिका” के द्वारा दिनांक – 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक धनबाद में आयोजित चतुर्थ अखिल भारतीय लघु पत्रिकाओं का मेला (लिटिल मैगजीन मेला) सह सम्मेलन के संबंध में प्रेस – वार्ता का आयोजन “शिल्पे अनन्या” पत्रिका के संपादक सह आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर दीपक कुमार सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रेस वार्ता को संबोधन करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन बताया की 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक लिंडसे क्लब हीरापुर धनबाद में आगामी दिनांक – 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक आयोजित चतुर्थ अखिल भारतीय लघु पत्रिका मेला (लिटिल मैगजीन मेला) सह सम्मेलन में भारत के नौ राज्यों के 70 लेखक, साहित्यकार व कवि भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा के लेखक भाग ले रहे हैं। प्रथम दिन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बी. सी. सी. एल. के सी. एम. डी. श्री समीरण दत्ता और विशिष्ठि अतिथि के रूप में बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के कुलपति वरीय प्रोफेसर रामकुमार सिंह होंगे। प्रथम दिन संध्या 4 बजे से उद्घाटन सत्र के बाद सबसे महत्वपूर्ण विषय “वर्तमान समय में साहित्यकारों की भूमिका” इस विचार – विमर्श में भारत के आठ जाने-माने लेखक भाग लेंगे। आयोजन समिति के सचिव सह भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काशी नाथ चटर्जी ने बताया की इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन “शिल्पे अनन्या” पत्रिका का स्मारिका विमोचन, वर्तमान समय में साहित्यकारों की भूमिका, प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन पर लिखित पुस्तक का विमोचन, दूसरे दिन – प्रभात फेरी (लिंडसे क्लब से मुख्य डाक घर, रणधीर वर्मा चौक वापस लिंडसे क्लब तक), इसके पश्चात कविता, कहानी, साहित्यिक व लघु पत्रिकाओं पर चर्चा, जनवादी गीत “चिंगारी” का विमोचन, वर्तमान समय में महिला लेखकों की चुनौतियां, पढ़ने की संस्कृति और जन वाचन, युवा लेखक और वर्तमान परिवेश पर परिचर्चा होगी।

तीसरा दिन – भाषाओं का विकास आपसी सहयोग एवं समन्वय से संभव आदि विषयों पर परिचर्चा व प्रो. अर्चना सिन्हा स्मारक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ – साथ प्रत्येक दिन शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भरत नाट्यम के प्रख्यात विशेषज्ञ प्रोफेसर राहुल देव मंडल और प्रख्यात बाउल महिला गायिका शाश्वती चटर्जी शामिल होंगी। आज के इस प्रेस वार्ता में तपन राय, सोमनाथ चौधरी, विश्वजीत गुप्ता, गायत्री आचार्जी, हेमंत कुमार जायसवाल, विकाश कुमार ठाकुर, सपन माजी, कल्याण कुमार घोषाल, दीपांकर बनर्जी, पार्थों सेनगुप्ता, अभिनाश सिन्हा, गौतम आचार्य, संजय सेनगुप्ता, लीलामय गोस्वामी, मनोज मजूमदार आदि लोग मौजूद थे। तथा आज के इस प्रेस वार्ता में भोला नाथ राम, रवि सिंह, परेश नाथ बनर्जी, मधेश्वर नाथ भगत, भोला सिंह व सभी प्रेस के प्रतिनिधियों का सहयोग रहा।

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *