अलवर : आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 गुरुवार को भारत परिवार की अलवर स्थित मधुबन गार्डन में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। जिसके माध्यम से भारत परिवार के संयोजक वीरेंद्र सिंह क्रांतिकारी ने बताया कि आने वाली 28-29 व 30 दिसंबर 2024 को अलवर स्थित ग्राम डढीकर के निर्माणवन फाउंडेशन कैंपस में भारत परिवार का द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन एवं चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारत के 17 से 18 राज्यों के लोग हिस्सेदारी लेंगे। वह सभी लोग भारतवर्ष में होने वाली जन समस्याओं के ऊपर विचार गोष्ठी एवं चिंतन शिविर कर प्रस्ताव बनाएंगे और सभी क्रांतिकारी सदस्य इस प्रस्ताव को राज्य व केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे अन्य राज्यों से आने वाले भागीदार लोग अपने – अपने राज्य की सरकार को भी प्रस्ताव का ज्ञापन देंगे।
कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में वीरेंद्र सिंह क्रांतिकारी, प्रेम वर्मा, जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह,दीपक, ललिता, दिलीप कॉमरेड, हरिशंकर गोयल रहे साथ ही राहुल कुमार, आरुषि, नेहा एवं अन्य साथी मौजूद थे।
Read More……
- अज्ञात वाहन की टक्कर से कक्षा पाँच की छात्रा की हुई मौत
- अंतरराष्ट्रीय संस्था प्रहरी मंच की काव्य गोष्ठी आयोजित
- अधिवक्ता परिषद इकाई बरेली ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित की विचार गोष्ठी
- अधिवक्ताओं की तालियों के बीच संपन्न हुआ बार एसोसिएशन का शपथ समारोह
- अपात्र महिलाओं की विधवा पेंशन जारी करने मामलें में जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई