संवाददाता : महेन्द्र महतो
बोकारो : झारखण्ड की पुर्ववर्ती हेमन्त सोरेन की सरकार में किसानों कि कृषि ऋण माफी की महत्वपूर्ण योजना चलाई गई। जिसमें बैंकों द्वारा किसानों की कई ऋण बैंक खाते के साथ बचत खाता नहीं होना, बचत खाताओं का आधार सिडिंग किये बिना ऋण माफी सत्यापन करना जैसे लचर व्यवस्था के कारणों से अधिकांश किसान कृषि ऋण माफी योजना से वंचित है। और किसान कृषि ऋण वापसी मुकदमें का शिकार बन रहा है। किसानों की दर व दर भटकते देखकर संयुक्त किसान मोर्चा, चन्दनकियारी ईकाई के संयोजक सह पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने सरकार से मांग किया कि झारखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण कृषि ऋण माफी योजना का लाभ में किसानों के प्रति बैंकिंग उदासीनता को दूर कर सभी किसानों की ऋण माफी किया जाय।