वैष्णव टोला शिव मंदिर में पौराणिक चड़क पूजा 250 वर्षों से मनाया जाता हैं।

बोकारो : चंदनकियारी प्रखंड़ अंतर्गत बाट बिनोर पंचायत के वैष्णव टोला शिव मंदिर में पौराणिक चड़क पूजा कई वर्षों से मनाया जाता हैं। भक्त शनिवार को घाट बांधी तालाब में नहाकर बाट बिनोर रामराजा मेला स्थित बूढ़ा बाबा मंदिर में आम चना गुड़ का प्रसाद चढ़ाने के बाद बत्ती डंड दिए और सोलह आना शिव मंदिर प्रांगण पहुंचे वहां भी ढाक ढ़ोलक के साथ शिव पार्वती के गाना गाकर झूमे जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण किए। रविवार को उपास कर रात्रि में छौ नाच का आनंद लेंगे। बामनिया गांव पुरुलिया जिला बिनाधर कुंभकार एवं बन कूचियां पूर्वी सिंहभूम जिले के छौ नाच कलाकार सुफल चंद्र महतो नृत्य कला प्रस्तुत करेंगे,सोमवार दिन 10 बजें से शिव व्रती भोक्ता घुरकर उपवास को समापन कर पारणा करेंगे। परमेश्वर बाबाजी ने कहा सभी समाज के लोग सद्भावना के साथ अनुष्ठान को मनाते हैं। मन्नतें एवं मस्तक मुंडन भी मंदिर प्रांगण में होता है।

सोलह आना कमिटी द्वारा कई वर्षों से संस्कृति छौ नाच का भी आयोजन होते आ रहा है। चड़क पूजा अनुष्ठान को सफ़ल बनाने के लिए सोलह आना कमिटी के गोलू कुंभकार, अबनी दास, सुधीर गोप, पुजारी महतो, बिंदेश्वर महतो, परमेश्वर दास वैष्णव, संतोष रवि दास, गानू बाउरी, मोना गोराई, उत्तम सरकार, महावीर सरकार, तपन दुबे, बासु कुंभकार, आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुगण शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *