बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ अमित शाह का शव यात्रा कर पुतला दहन किया।

संवाददाता : महेंद्र महतो

बोकारो/चन्दनकियारी : देश के गृहमंत्री अमित शाह ने लोकतंत्र कि मंदिर में लोकतंत्र की आत्मा संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर को लेकर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने के खिलाफ न्याय पसंद समाजसेवी, राजनीतिक दलों के नेताओं ने चन्दनकियारी में हरदयाल शर्मा चौक से सुभाष चौक तक केंद्रीय मंत्री अमित शाह का शव यात्रा कर पुतला दहन किया। अध्यक्षता बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल व संचालन जगन्नाथ रजवार ने किया। वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने दलित, वंचितों और अन्य उपेक्षित लोगों के आत्मसम्मान और मानवाधिकारों के लिए अतिमानवीय और कल्याणकारी संविधान रूपी मूल पुस्तक के रचयिता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर भगवान के समान पूजनीय हैं। अमित शाह द्वारा उनका अनादर कर लोगों के दिलों को ठेस पहुंचाया।

जिसका कड़ी निन्दा कर आमित शाह सार्वजनिक रुप से माफी मांगने का आक्रोश व्यक्त किया। मौक़े पर बनमाली बाउरी, बिरिंची महाथा, जलेश्वर दास, दुलाल प्रमाणिक, दुलाल महतो, मनोज गोराई, बिरेन रजवार, आनंद दत्ता, धनंजय सूत्रधर, रघुनाथ दत्ता, दीपक दास, शिबू राय, शंकर रजवार, इमरान काज़ी,बाबूलाल महाथा, राजेश दत्ता, मानिक महतो, बादल दे, राजीव रंजन, दिलीप औझा, तपन रजवार, माहिन्द्री बाउरी,जनकी महतो, इन्द्रजीत गोप, इन्द्रजीत महतो, हानिफ अंसारी सहित संयुक्त मोर्चा के ऊर्जावान कार्यकर्तागण का उपस्थित रहे।

Read More……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *