संवाददाता : अभिषेक कुमार
हँसडीहा : उपराजधानी दुमका के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है। बता दें कि राज्य में लॉटरी का कारोबार प्रतिबंधित है। लॉटरी-सट्टे पर जब से प्रतिबंध है तब से चोरी छुपे पश्चिम बंगाल से टिकटों को लाकर यहां माफियाओं द्वारा कारोबार किया जाता रहा। किन्तु पिछले कुछ वर्षों में लॉटरी का अवैध धंधा इस हद तक अपनी जड़ें जमाना शुरू किया है कि इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाना मुश्किल हो गया है। माफिया तंत्र सफेदपोशों के छत्रछाया में दिन प्रतिदिन मजबूत होते जा रहे हैं। इस अवैध कारोबार में माफिया स्टाकिस्टों की बड़ी भूमिका बताई जाती है,जो प्रतिमाह लाखों का करोबार विभिन्न प्रखंड क्षेत्र से करते हैं।
इस गोरखधंधे में किस्मत आजमाने का चस्का इस कदर लोगों को आदी बना चुका है कि बड़ी राशि जीतने की आशा में एक बड़ी आबादी लूट का शिकार हो रही हैं।लॉटरी के धंधे में कंगाल होते परिवारों की विनाशलीला कई बार समाज को झकझोर डालती है, लेकिन इससे सबक सीखने के बजाय लोग इस दलदल में और धंसते जा रहे।
Read More…..
- नारी शक्ति : सहकारिता विभाग की गौरव हैं साधन सहकारी समिति शेरगढ़ की सचिव निशा पाल
- नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन द्वारा कराया गया खिचड़ी भोज
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हड़ताल से बड़ी महंगाई,बरेली में पेट्रोल ₹160 प्रति लीटर
- पी.डी.ए सम्मेलन के माध्यम से समाज के हर वर्ग को समाजवादी पार्टी से जोड़ा जाएगा- अताउर रहमान