अस्तित्व की लड़ाई में सिंदरी वाशियों के लिए खुशखबरी।

संवाददाता : रवि फिलिप्स

सिंदरी : सिंदरी का बेटा, भाई गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने अपने कर्तब्य का निर्वाहन करते हुए सिंदरी के क्वार्टर के लिए पहली लड़ाई लड़ते हुए कहा था कि किसी भी सिंदरी वाशियों को सिंदरी नहीं छोड़ना होगा, उसी वचन को निभाते हुए वक्ष ने दिल्ली से सभी सिंदरी वासियों के लिए क्वार्टर लेने की प्रक्रिया को धरातल पर लाने में सफल रहे हैँ। विदित हो कि सिंदरी वाशियों के लिए क्वार्टर को लेकर लगातार हो रहे नोटिस के कारण लोग परेशान थे। अपनी परेशानी से कश्मकश में रहनेवाले लोगों को अब राहत मिलेगी, क्योंकि गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह दिल्ली पहुँच कर उर्वरक मंत्री जे पी नड्डा, ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत से मिल कर सभी एफसीआई क्वार्टर के लिए एक समान लीज का प्रक्रिया आनेवाले 31 मार्च के बाद आएगा, जिससे किसी सिंदरी वाशियों को अपने आवास को छोड़ कर अन्यत्र पलायन नहीं करना होगा।

मनोहरटांड और एसएल 2 भी अस्तित्व में रहेगा : गौरव वक्ष भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने दिल्ली पहुँच मनोहरटांड और एसएल 2 का भी अस्तित्व की रक्षा की बात की, जिसमें मैनेजमेंट के लोगों ने कहा कि अगर लोग अपनी रहने की इक्षा जाहिर कर आवेदन देंगे तो उनके लिए भी राह बनाई जाएगी और उन्हें भी क्वार्टर लीज पर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *