सिंदरी : 3 नवंबर 2024 अमर क्लब सिंदरी में काली पूजा धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब में राक्षस का बड़ा आकार बनाया गया। क्लब के संस्थापक व संरक्षक श्री राज नारायण तिवारी ने बताया कि काली पूजा के अवसर पर अमर क्लब मैदान में श्मशान घाट का पूरा दृश्य को तैयार किया गया है। आकर्षक रूप से लाइट को भी सजाया गया है, इस वर्ष पूर्व की भांति अच्छी भीड़ लगी थी। सोमवार शाम को मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। अमर क्लब में पूरे कार्यक्रम को सफल संचालन करने में ओम शंकर दुबे की सक्रिय भूमिका रही। विकास कुमार ठाकुर ने क्लब के सभी सक्रिय सदस्यों की धन्यवाद दिया। क्लब के सदस्य जय किशन दुबे, गुड्डू दुबे, संजय यादव, विशाल कुमार, मोनू पांडे, दीपक कुमार, पिंटू कुमार, अरविंद कुमार, बिट्टू कुमार, विजय कुमार, विवेक उपाध्याय, अनु कुमार, संदीप कुमार आदि की सक्रिय भूमिका रही।