संवाददाता : महेन्द्र महतो
बोकारो : बोकारो जिले के चन्दनकियारी प्रखंड़ अंतर्गत बाट बिनोर पंचायत के आलुआरा गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन विधायक उमाकांत रजक ने फीता काट कर और द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने पंचायत के अलावे स्थानीय ग्रामीण लोगों को स्वस्थ लाभ लेने के लिए अपील किया, उन्होंने इस स्वस्थ केंद्र में उत्तम स्वस्थ चिकित्सा लाभ देने के लिए 24 घंटे एम्बुलेंस, ओपीडी, अल्ट्रा सोनोग्राफी, आईवीपी एक्स एक्स रे, लैब, बच्चे डिलीवरी, ब्लूड बैंक, 24 घंटे डॉक्टर उपस्थिति आदि व्यवस्था देने का आश्वासन दिया, ग्रामीणों को स्वस्थ केंद्र को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए अपील किया इस मौके पर सिविल सर्जन, डा विकास कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, मुखिया राबिन दास वैष्णव, सी एच ओ, एएनएम, डॉ निवेदिता खवास,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जलेश्वर दास, जिप सदस्य अंबिका देवी, रामपद रवि दास, तपन दुबे, सृष्टिधर रजवार, परमेश्वर दास वैष्णव, अशोक दोसंधी, नेमचंद महतो, बिकास सिंह, ओम प्रकाश दुबे, दाऊद अंसारी, बबूल दुबे, परमेश्वर महतो, आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।