धनबाद : ऑल इंडिया साक्षरता प्रेरक संघ धनबाद जिला एवं प्रखंड साक्षरता प्रेरक संघ धनबाद के संयुक्त बैनर तले बन भोज सह बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया स्थान गोबिंद पुर प्रखंड अंतर्गत मटियाला पंचायत के गोपनाथ डीह में, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो० हकिमुददीन अंसारी ने किया एवं संचालन मो० महफूज आलम ने किया मुख्य तौर पर वक्ता के रूप में उपस्थित राज्य महासचिव भोलानाथ राम, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजित कुमार भण्डारी, श्री गौरी कुमार चैता, वक्ताओं ने कहा कि साक्षरता प्रेरकों के साथ सरकार द्वारा निरंतर अन्याय किया गया है केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्क दे नहीं सकते हैं तो साक्षरता प्रेरकों को बकाया राशि बीना भुगतान किए स्थगित करने का अधिकार नहीं है, प्रेरकों का दयनीय स्थिति रहने के बाद आज भी साक्षरता प्रेरक सरकार से आस लगाए बैठे हैं कि सरकार परिवर्तन के बाद कुछ विशेष निर्णय लेंगे, वक्ताओं ने कहा कि फिर एक बार जोरदार आंदोलन करने कि जरूरत है, जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन, सभी विधायक, मंत्रि एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन करने कि जरूरत है वक्ताओं ने कहा कि बहुत जल्द जिला स्तरीय बैठक करते हुए आगे कि रणनीति तैयार करने कि बातें कही।
आज की इस बैठक सह बन भोज कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, लोगों ने संविधान पर हमला बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी पर आपत्ति जनक टिप्पणी का कड़ा विरोध जताया। उक्त वन भोज कार्यक्रम में सुनीता देवी, सरस्वती देवी, कंचन देवी, प्रमिला देवी, विनोद रजक, जय कुमार, मधेश्वर नाथ भगत, फ़हिमा अजहर, मनोज महतो, सामाजिक कार्यकर्ता एम प्रसाद, शशिभूषण अधिवक्ता, राम परमेश्वर, मिथलेश प्रसाद, अशोक पासवान, राम पाल सिंह, हरी द्वार सिंह, बिपिन सिंहा आदि लोग मौजूद थे।
Read More……
- भारत रत्न वावा साहव भीम राव अम्बेडकर जी की पुण्य दिवस पर भावभीनी श्रध्दांजलि।
- मधुबन थाना क्षेत्र में डंके की चोट में चल रहा है अवैध कोयला डीपू का कारोबार।
- मुनीडीह के भटिंडा फॉल में पर्यटक 18 दिसंबर से उठाएंगे नौका विहार (वोटिंग) का आनंद, उद्घाटन कल।
- रजत जयंती अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में आप सबों के बीच इस मंच पर आकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है : राज्यपाल संतोष गंगवार जी