आरुणि आश्रम ने मनाया 13 वीं स्थापना दिवस‌।

धनबाद : धनबाद में गणितिय साइंस के विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की पहली पसंद एवं सर्वाधिक क्वालिटी युक्त शिक्षा प्रदान करने वाले आरुणि आश्रम इंस्टिट्यूट ने आज दिनांक 08 मार्च, 2025 में अपनी स्थापना दिवस मनाया। 13 वर्षों तक लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेहनत और उपलब्धियों से शुमार इस इंस्टिट्यूट से धनबाद, झारखण्ड सहित देश के अनेकों राज्यों व विदेशी विद्यार्थीगण संस्था के संस्थापक व हेड शिक्षक प्रेम चंद साव सर से आफलाइन एवं आनलाइन माध्यमों से बोर्ड एवं यूनिवर्सिटी परीक्षाओं, इंट्रेस परीक्षाओं, नौकरी की परिक्षाओं, प्रतियोगिता परिक्षाओं, हाइयर मैथेमेटिक्स आदि की तैयारी कर न सिर्फ सफल बल्कि टापर भी हुए हैं।आरुणि आश्रम के विद्यार्थियों के अनुसार रिसर्चर प्रेम सर विषय के एक्सपर्ट हैं इनके पढाने का तरीका वाकई लाजवाब है। संस्थापक प्रेम चंद सर ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनके भीतर छुपे एक्स्ट्रा करिक्युलर एक्टिवीटीज् एवं व्यवहारिक ज्ञान से भी अवगत कराते हैं। हाल ही में हमारे संस्थान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 के लक्ष्य के तहत कला, संस्कृति, तकनीकी, विज्ञान, उद्यमिता जैसे अद्यतन् विषयों पर प्रतियोगिता एवं जागरूकता अभियान चलाया जिसमें भाग लेने वाले स्कूलों एवं यूनिवर्सिटी के विद्यार्थीयों को सर्टिफिकेट आफ पार्टिसिपेशन एवं सर्टिफिकेट आफ मेरिट के साथ उनके उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कृत भी किया है।

हमारे संस्थान के स्टेट आफ द आर्ट इजुकेशनल अनुभव से स्टुडेंट्स एवं पेरेंट्स प्रशंसा करते हैं। और इससे हमें अपने मेहनत को और बढाने की प्रेरणा मिलती है। 08 मार्च 2012 में स्थापना से लगातार आरुणि आश्रम अपनी शैक्षणिक सेवा में 08 मार्च 2025 तक अपने अनुभवों से काफी उत्साहित है। हमारे फाउंडेशन डे में हिस्सा लेने के लिए सभी का बहुत – बहुत धन्यवाद।

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *