गोड्डा : आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को पथरगामा प्रखंड के होपनाटोला में को टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा गोड्डा की ओर से कुड़माली साहित्यकार के कवि सह लेखक समाजसेवी नरसिंह महतो जी के पुण्यतिथि पर धूप अगरबत्ती व फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गई। वही टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि समाजसेवी नरसिंह महतो का जन्म 02 फरवरी 1951 को पथरगामा प्रखंड अंतर्गत पीपरा पंचायत के बाराबांध गांव में हुआ था। और मृत्यु 14 अप्रैल 2013 को लंबे समय से बीमार रहने के चलते हो गया था उन्होंने अपना सारा जीवन अपनी मातृभाषा कुड़माली को आगे बढ़ाने में प्रयासरत रहे एवं कुड़माली नाटक के माध्यम से झारखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा एवं असम में जाकर समाज को जगाया करते थे! उन्होंने अपना जीवन सादगी पूर्वक जिया करते थे! इसलिए आज इनके द्वारा लिखा गया कुड़माली किताब रांची विश्वविद्यालय में पढ़ाई हो रही है।
उनके एक सौ से अधिक कुड़माली गीत लिखे है व कुडमाली नाटक कविता उपन्यास भी लिखे है इस मौके पर मुख्य रूप से टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार महतो, कमलेश महतो, रामेश्वर महतो, दिव्यांश कुमार महतो, प्रियेष कुमार महतो, जितन महतो, पियूष कुमार, प्रेम कुमार, आयूष कुमार, कलावती महतो, सोनी महतो, पुनम महतो, प्रिया महतो, दीप्ति श्री महतो, बिच्छो कुमारी, शबनम कुमारी उपस्थित थे।
Read More…..
- खरखरी ओपी क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी, अवैध कोयला कारोबार पर कार्रवाई तेज।
- खरिकाबाद में 80 लोगों को कम्बल वितरण किया गया।
- गोड्डा मेन चौंक का नाम यथावत रखने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
- गोपाष्टमी महोत्सव 2024 में 105वाँ वार्षिक सम्मेलन श्री गंगा गौशाला कतरास – करकेन्द में होगा आयोजन।
- ग्रामीणों ने टासरा प्रोजेक्ट का पुनः सर्वे सहित 8 सूत्री माँगपत्र सिंदरी विधायक को सौंपा।