श्रम अधिक्षक से मिलकर दिहाड़ी दिव्यांग मजदूर के मजदुरी व मुआवजा भूगतान का किया मांग।

धनबाद : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के प्रयास से श्रम विभाग के धनबाद श्रम अधिक्षक प्रवीण कुमार से मिलकर आज़ सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर प्रखंड बरवाअड्डा तिलैया पंचायत निवासी दिहाड़ी मजदूर संटु कुमार मोहली के मजदुरी भूगतान और उनके एक पैर से दिव्यांग के क्षतिपूर्ति मुआवजा हेतु श्रम अधिक्षक धनबाद से मिलकर मांग किया गया। ज्ञातव्य है कि बरवाअड्डा क्षेत्र के सबसे सुदूरवर्ती पहाड़ी के तराई में अवस्थित तिलैया निवासी संटु कुमार मोहली पिता पुरण मोहली राजगंज दलूडीह में पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद निवासी ठिकेदार रफ़ूकुल शेख़ द्वारा दिहाड़ी मजदूरी करवाने के दौरान ठिकेदार के लापरवाही से एक पैंर से दिव्यांग हो गया था। स्थानीय राजगंज थाना और विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा पीड़ित परिजनों को विभागीय चक्कर लगवाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही आज़ झारखंडी भाषा ख़तियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा त्वरित संज्ञान में लेकर राजगंज थाना प्रभारी और श्रम अधिक्षक धनबाद के पदाधिकारी प्रवीण कुमार से मिलकर मजदूरी भूगतान और क्षतिपूर्ति मुआवजा हेतु मांग किया गया।

श्रम अधिक्षक के द्वारा आश्वासन मिला कि संबंधित ठिकेदार को त्वरित नोटिस जारी करके मजदूरी भूगतान और मुआवजा भूगतान करवाया जाएगा। मौके पर झारखंडी भाषा ख़तियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो, श्रम अधिक्षक धनबाद प्रवीण कुमार, पीड़ित पिता पूरण मोहली, मरिचो पंचायत स्वयंसेवक सुनिल मुर्मू उपस्थिति हुए।

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *