धनबाद/मधुबन : खरखरी ओपी क्षेत्र के अंतर्गत मरघटी फील्ड के पास अवैध कोयला भंडारण स्थल पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो हाईवा कोयला जब्त किया है। यह अवैध कारोबार लाला और विश्वकर्मा नामक व्यक्तियों द्वारा बासजोड़ा व फूलारीताड़ से संचालित किया जा रहा था। खरखरी ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कोयला जब्त कर लिया है और इस अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध कोयला कारोबार पर सख्त कार्रवाई करना पुलिस की प्राथमिकता है और इसे गंभीरता से लिया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी ताकि अवैध कोयला कारोबार को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।
Read More……
- जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न
- जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने स्थाई शेल्टर होम का किया निरीक्षण
- जिलाधिकारी की पहल पर पहले सोमवार को रामगंगा घाट पर किया गया आरती का आयोजन
- जिलाधिकारी ने गौशाला में तैनात कर्मचारियों तथा राहगीरों को ठण्ड से बचाव हेतु वितरित किए कंबल