चन्दनकियारी इण्टर माहाविद्याल,चन्द्रा की पारदर्शिता को मिटने नहीं देंगे : जगन्नाथ

बोकारो : बोकारो के चन्दनकियारी इण्टर माहाविद्याल चन्द्रा में झारखण्ड अधिविध परिषद राॅंची के आदेश के विपरित एंव झारखण्ड अधिविद् परिषद की नियमों को ताक में रखकर शासी निकाय के अध्यक्ष के साथ-साथ शासी निकाय के कार्यकाल अवधि के पुर्व सचिव तारकेश्वर झा को भी पद मुक्त कर राज्य में पहली बार एक जिला शिक्षा पदाधिकारी को शासी निकाय के सचिव बनाकर तथा सेवारत भौतिक शास्त्र के शिक्षक राजु कुमार महतो, रासायन शास्त्र के शिक्षक पाण्डव सिंह चौधरी, कुड़माली के शिक्षक बासुदेव महतो, गणित के शिक्षक पिन्टु कुम्भकार, अर्थशास्त्र के शिक्षिका शिवानी कुमारी, जीव विज्ञान के शिक्षिका उषा कुमारी, संस्कृत के शिक्षक रंजीत कुमार शर्मा, वाणिज्य के शिक्षिका सोनाली दास से शिक्षण कार्य आलावे प्रधान लिपिक प्रकाश कुमार महतो को परिक्षा कार्य में विक्षक व विक्षण का कार्य जैसे शैक्षणिक में सभी प्रकार के कार्य लिए। जिसके एवज मे बैंकिंग व्यवस्था के तहत सभी को मासिक मानदेय भुगतान प्राप्त किया। और परिक्षा कार्य समाप्त होने के पश्चात शिक्षक व कर्मचारी के साथ द्वेष भावनाओं से ग्रसित होकर बिना कोई कारण की नियुक्ति निरस्त कि एक आदेशानुसार की आदेश महाविद्यालय की सूचना पट्ट पर चिपका कर महाविद्यालय की पारदर्शिता की खत्मा व सुदूरवर्ती ग्रामीण छात्र छात्राओं को गुणवत्ता शिक्षा से वंचित करने पर तुले हुए हैं। पार्दर्शिता व गुणवत्ता शिक्षा के सवाल पर चन्दनकियारी विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने कड़ी शब्दों में निन्दा करते हुए।

सरकार व सरकार के प्रतिनिधि से माॅंग किया की छात्र – छात्राओं को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान कराने के बजाय परिषद के नियमों को ताक में रखकर व साशी निकाय ने दुर्भावनाग्रस्त होकर की गई सचिव पद से विमुक्त को कार्यकाल समयावधि तक तारकेश्वर झा को सचिव पद पर यथावत रखने के साथ साथ छात्र छात्राओं को गुणवत्ता शिक्षा से वंचित के लिए शिक्षक, कर्मचारी का की गई नियुक्ति निरस्तता तत्काल वापस लें।अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसका सम्पुर्ण जिम्मेवार सरकार व सरकार के प्रतिनिधि होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *