“शिल्पे अनन्या” का लघु पत्रिका मेला के आयोजन को लेकर तीसरी बैठक संपन्न।

लिंडसे क्लब (धनबाद) : आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को लिंडसे क्लब धनबाद में “शिल्पे अनन्या” त्रैमासिक बंगला पत्रिका द्वारा आयोजित लघु पत्रिका मेला सह सम्मेलन के सफलता पूर्वक करने के लिए आयोजन समिति की तृतीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉक्टर डी. के. सेन के द्वारा किया गया व संचालन आयोजन समिति के सचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा किया गया। विदित हो कि लघु पत्रिका सम्मेलन कर मेला का आयोजन 28 फरवरी से लेकर 2 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। मेला को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आयोजन समिति की बैठक आज हुई। प्रो. डॉ. डी. के. सेन ने आए हुए तमाम साथियों को स्वागत किया और बताया कि मेला की तैयारी जोड़ों पर है। मेला में इस देश के जाने-माने लेखक, कवि, साहित्यकार शामिल हो रहे हैं। असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड के लेखक और लेखिकाएं शामिल हो रहे हैं। मेला के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि समीरन दत्ता (सीएमडी बीसीसीएल) और विशिष्ठि अतिथि के रूप में कुलपति बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय सीनियर प्रोफेसर डॉ. रामकुमार सिंह होंगे। आयोजन समिति के सचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी ने बताया कि उद्घाटन सत्र का मुख्य विषय होगा वर्तमान समय में साहित्यकारों की भूमिका। दूसरे दिन पढ़ने की संस्कृति युवा लेखको की भूमिका, महिला लेखक को की लेखन में चुनौती व तीसरे दिन सभी भाषाओं के समन्वय से ही भाषा का विकास हो सकता है इस पर सेमिनार आयोजित किया गया है।

जनवादी लेखक संघ धनबाद जिला के सचिव अशोक कुमार द्वारा कहा कि उक्त लघु पत्रिका का मेला सह पुस्तक मेला पूर्व में कई बार आयोजन हुई है, चौथी बार लिंडसे क्लब धनबाद में होने जा रही है, इस तरह का मेला भारत में बहुत कम जगहों पर होता है, वर्तमान समय में लघु पत्रिका मेला दम तोड़ रही है, आर्थिक अभाव के कारण, इसे जीवित रखने के लिए इस तरह का कार्यक्रम लगातार करने की आवश्यकता है। जन वादी लेखक संघ के झरिया इकाई के मो. जियाउर्रहमान द्वारा कहा गया कि लघु पत्रिका सह पुस्तक मेला का आयोजन बिल्कुल सही है, आज का परिस्थिति जिस तरह का हो गया है एक समय था पच्चीस – तीस वर्ष पूर्व विभिन्न पत्र – पत्रिका के माध्यम से जन पक्षीय बातें आम जनों की बीच पहुंच पाती थी। आज के परिस्थिति बिल्कुल अनुकूल नहीं है। “शिल्पे अनन्या” व ज्ञान विज्ञान समिति से लघु पत्रिका मेला सह पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है जिससे वर्तमान समय व आगे इसका लाभ समाज में बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा। आज के बैठक में तपन राय, शुभ्रा कोनार, कल्याण कुमार घोषाल, माणिक राय, वरुण सरकार, विश्वजीत गुप्ता, मैत्री गुप्ता, विकाश ठाकुर, हेमंत कुमार जायसवाल, अरविंदो बनर्जी, कवि कनकन गुप्ता, पार्थसेन गुप्ता, अभिनाश सिन्हा, संजय सेनगुप्ता, कुषाण सेनगुप्ता, अजरानी निशानी, वरुण कोनार आदि लोग मौजूद थे। आज के बैठक में रवि सिंह, भोला नाथ राम, परेश नाथ बनर्जी, रतन सिन्हा, भोला सिंह आदि का सहयोग रहा।

Read More….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *