संवाददाता : महेंद्र महतो
बोकारो : केंद्रीय बजट पर किसानों को उपेक्षित रखने पर संयुक्त किसान मोर्चा चन्दनकियारी, ईकाई ने बुधवार को नेताजी चौक दुबेकाटा बरमसिया में केन्द्रीय बजट कि प्रतियां जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। अध्यक्षता एआईकेकेएमएस के राज्य सचिव कुमुद महतो व संचालन संयुक्त किसान मोर्चा चन्दनकियारी ईकाई के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने किया. वहीं कुमुद महतो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है. सरकार के बजट में मेहनतकश लोगों पर सरासर हमला है, क्योंकि इसमें न तो एमएसपी है, न ही कर्जमाफी, खाद सब्सिडी में कमी और न ही मनरेगा में कोई बढ़ोतरी। श्री महतो ने आगे कहा कि बजट में किसानों की चार मुख्य चिंताओं का समाधान नहीं किया गया है।
मौके पर उपस्थित उत्तम राय, झरि लाल महतो, बासुदेव महतो, मुस्लिम अंसारी, हरि महतो, हाबु लाल महतो, गिरिधारी कुम्भकार, मकई कुमार, विजय बनर्जी, जलधर महतो, बासुदेव प्रमाणिक, आकाश गोप, रामु महतो, गयाराम महतो आदि शामिल रहे।
Read More…..
- फेडरेशन ने दिल्ली में जातिगत जनगणना कराने की उठाई मांग- गिरिजेश्वर।
- बंगलादेश में सनातनी हिन्दू धर्मावलंबी के नरसंहार के खिलाफ भारत सरकार अविलंब सैनिक कार्रवाई करे।
- बलियापुर सीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर बीसीसीएल के पदाधिकारीयों के साथ की बैठक।
- बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ अमित शाह का शव यात्रा कर पुतला दहन किया।