खरिकाबाद में 80 लोगों को कम्बल वितरण किया गया।

खरिकाबाद : आज दिनांक 28/01/2025 को मध्यविद्यालय खरिकाबाद में मध्य खरिकाबाद में ज्ञान विज्ञान और झारखंड जिला इकाई धनबाद के द्वारा गांव को जाने – गांव को बदलें को लेकर जन – संवाद धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर – 14 के निवर्तमान पार्षद मो. निसार आलम के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई तथा संचालन ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव भोला नाथ राम द्वारा किया गया। इस अवसर में मुख्यरूप से गोंदूडीह थाना के प्रभारी राजन कुमार झा, ए एस आई भगत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विमल चंद्र प्रमाणिक, जितेंद्र कुमार रवानी, मधेश्वर नाथ भगत आदि लोग मौजूद थे। इस अवसर पर थाना प्रभारी राजन झा द्वारा शिक्षा पर जोड़ देते हुए उपस्थित लोगों से आग्रह किए कि अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कहें। इसके साथ सभी के लिए शिक्षा, स्वास्थ, सामाजिक सुरक्षा आदि को लेकर चर्चा हुई। इसके पश्चात अंचल कार्यालय, पुटकी धनबाद के सहयोग से प्राप्त 80 लोगों को कम्बल वितरण किया गया।

इसी तरह वार्ड नंबर 9 के पार्षद कार्यालय पुटकी नंबर 13 में वार्ड नंबर – 10 के निवर्तमान पार्षद देवाशीष पास व वार्ड नंबर 9 के पार्षद प्रतिनिधि सुभाष पासवान एवं मधेश्वर नाथ भगत के उपस्थिति में 80 लोगों को कम्बल वितरण किया गया। खरिकाबाद के कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मो. कलामुदीन, दिलीप रवानी, रूबी देवी, प्रमिला देवी आदि का सहयोग रहा।

Read More…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *