पुटकी : आज दिनांक 25/01/2025 को प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय धनबाद सदर, गरबुदीह, पुटकी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता प्रतिज्ञा में शपथ लेते हुए कहें कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
इस अवसर पर सुशील खान, विजय कुमार पासवान, राहुल राणा, श्रीकांत कुमार, साधु महतो, अनूप कुमार, सुनीता कुमारी, दिलीप कुमार, क्यूंम अंसारी, पंकज कुमार, बासुदेव महतो, विपिन मुर्मू, भोला नाथ राम, मधेश्वर नाथ भगत आदि लोग मौजूद थे।