धनबाद : आज़ दिनांक 19/01/2025 को उच्च विद्यालय बलियापुर के प्रांगन में आल इंडिया साक्षरता प्रेरक संघ धनबाद जिला ईकाई का एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष मो हकिमूददिन अंसारी कि अध्यक्षता में हुई। संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष संजित कुमार भण्डारी ने किया, आज के बैठक में मुख्य तौर पर उपस्थित, अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मुमताज अंसारी, वक्ता के रूप में नरेंद्र महतो, बिनोद कुमार, मधेश्वर नाथ भगति, मनोज महतो, फहिमा अजहर, बैठक में धनबाद जिला के सभी प्रखंडों से प्रेरक भाई बहनों ने भाग लिया और अपनी-अपनी बातों को रखा। जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष संजित कुमार भंडारी ने कहा कि 31 मार्च 2018 को तत्कालीन केन्द्र और प्रदेश के भाजपा सरकार ने केंद्र प्रायोजित साक्षर भारत कार्यक्रम मे कार्यरत प्रेरकों का बकाया मानदेय को भुगतान किए बगैर स्थगित कर दिया जिससे धनबाद जिला के लगभग 800 प्रेरक भाई बहन बेरोजगार हो गए। उम्र कि इस पड़ाव में न कहीं दैनिक मजदूरी कर सकता है न अन्य कोई नियोजन के लिए आवेदन कर सकता है। जबकि साक्षरता प्रेरकों में से बहुत सारे साथी ने तो अपनी आधी से ज्यादा उम्र को साक्षरता में ही निछावर कर दिया है दुखद बात और बहुत साथी हमारे बीच नहीं रहे है। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मो० मुमताज अंसारी ने कहा कि प्लस पोलियो, सर्व शिक्षा अभियान, लाल कार्ड, मनरेगा जैसे सरकार का तमाम कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफलता पूर्वक उतारने का काम किए, फिर भी आज प्रेरकों का अस्तित्व दांव पर है इसलिए फिर एक बार 2018 जैसा प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर जरूरत पड़ने पर राज्य स्तर पर आंदोलन करने का ऐलान कर दिए, उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों के नेतृत्व कारी साथीयों को आगे बढ़कर कदम उठाने कि जरूरत है उन्होंने कहा कि मैं स्वयं सभी प्रखंडों में समय देकर संगठन को मजबूत करते हुए जोरदार आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। अंत में जिला अध्यक्ष मो हकिमूददिन अंसारी ने कहा कि तत्कालीन केन्द्र और प्रदेश का भाजपा सरकार ने प्रेरकों के साथ ठीक नहीं किया।
इसलिए वर्तमान इंडिया गठबंधन कि सरकार से हम सभी प्रेरकों का एक आशा और उम्मीद है कि हम प्रेरकों को पंचायत स्तरीय तमाम बहाली में प्राथमिकता के आधार पर नियोजन कि मांग करेंगे। अंत में सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए सभा को समाप्त का घोषणा किए। आज की बैठक को सफल बनाने में सरस्वती देवी, बाबुलाल गोराई, शिवचरण, पुषपिता, अताउल, मोकिम, अनिता, रीना कोशल्या, गुड़िया, जोसना, राजु रजक, रब्बुल हसन, निलम देवी, निमाई चन्द्र, प्रदिप कुमार, सुनिता देवी, दिपक मंडल, चण्डी चरण पाण्डेय, इत्यादि शामिल हुए।